भारत हॉस्पिटल में डॉक्टर्स-डे पर किया हृदय रोग कैंप का आयोजन

भारत हॉस्पिटल में डॉक्टर्स-डे पर किया हृदय रोग कैंप का आयोजन

रेहटी। नगर के भारत हॉस्पिटल में पिछले दिनोें डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष्य में हृदय रोग कैंप का आयोजन किया गया। इसमें भोपाल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास चतुर्वेदी डीएम कार्डियोलॉजिस्ट ने यहां आए लोगों की जांच की एवं उन्हें जरूरी दवाइयां दीं। भारत हॉस्पिटल के संचालकों अशोक कुमार चंद्रवंशी, धर्मेंद्र दीवान, दीपक कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि हॉस्पिटल में निःशुल्क जांच शिविर का आयोेजन किया गया, जिसमें हृदय रोग से संबंधित बीमारियोें सहित डायबिटीज रोगियोें की जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में आए लोगों की निःशुल्क जांच की गईं एवं उन्हें जरूरी सावधानियां बताई गईं। यहां बता देें कि नगर के सर्वसुविधायुक्त भारत हॉस्पिटल में समय-समय पर निःशुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। इससे पहले डॉक्टर्स-डे के अवसर पर डॉक्टर विकास चतुर्वेदी सहित भारत हॉस्पिटल के डॉक्टरों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया एवं उन्हें डॉक्टर्स-डे के अवसर पर सम्मानित भी किया गया।
इधर रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डॉक्टर्स-डे पर यहां के प्रभारी डॉ. मेहरबान सिंह सहित यहां के अन्य स्टॉफ का रेहटी के पत्रकारों द्वारा सम्मान किया गया। दरअसल एक जुलाई को जहां डॉक्टर्स-डे था तोे वहीं डॉ. मेहरबान सिंह का जन्मदिन भी था। इस दोहरी खुशी को मनानेे का बीड़ा उठाया यहां के पत्रकारों नेे, जिन्होंने रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जहां डॉ. मेहरबान सिंह सहित अन्य डॉक्टरोें कोे शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया तोे वहीं डॉक्टर मेहरबान सिंह का जन्मदिन भी धूमधाम से केक काटकर मनाया। डॉक्टरों को सम्मानित करने वालोें में रेहटी केे वरिष्ठ पत्रकार कमलेश्वरदास वैष्णव, मुकेश मेहता, बलराम सिसौैदिया सहित अन्य पत्रकार थे।