हेल्पर ने मालिक के खाते से चुरा लिए 5 लाख रूपए, पुलिस ने दबोचा

सीहोर। एक हेल्पर ने मालिक के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से धीरे-धीरे करके करीब पांच लाख रूपए अपने खाते मेें ट्रांसफर कर लिए। जब मालिक को इसका पता लगा तो उन्होंने भैरूंदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। भैरूंदा पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर को फरियादी विकास कुशवाह ने भैरूंदा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके साथ हेल्परी का काम करने वाले कृष्णपाल ठाकुर द्वारा पिछले 6 महीने से उसके खाते से यूपीआईं के माध्यम से अपने स्वयं के खाते में करीब 5 लाख रुपए फरियादी को बिना बताए ट्रांसफर कर चोरी कर लिए हैं। थाना भैरूंदा पुलिस ने चोरी का अपराध पंजीबद्ध करके इसकी जांच षुरू की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा निर्देष दिए गए। इसके बाद एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी भैरूंदा घनष्याम दांगी ने नेतृत्व में टीम गठित की गई। आरोपी की तलाष हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। इस दौरान आरोपी कृष्णपाल ठाकुर को पुलिस ने खोज निकाला एवं उससे घटना के संबध में पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपए नगदी व चोरी किए गए पैसों से खरीदे दो मोबाइल जप्त कर
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने के निर्देष दिए।
ऐसे किए अपने खाते में पैसे ट्रांसफर –
आरोपी कृष्णपाल ठाकुर फरियादी के अधीन हेल्पर का काम करता था। आरोपी द्वारा फरियादी के साथ रहकर उसके यूपीआई पासवर्ड पता किए थे एवं मौका पाकर फरियादी से बात करने के बहाने मोबाइल फोन लेकर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करता एवं ट्रांजेक्शन के मैसेज को डिलीट कर देता था।