Newsआष्टाइछावरछत्तीसगढ़जावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

लम्पी के लक्षण दिखने पर हेल्पलाईन नम्बर 0755-2767583 एवं टोल फ्री नं. 1962 पर सूचित करें

लम्पी के लक्षण दिखने पर हेल्पलाईन नम्बर 0755-2767583 एवं टोल फ्री नं. 1962 पर सूचित करें

सीहोर। लम्पी स्किन डिसीज एक वायरल एवं संक्रामक बीमारी है। जो प्रायः गौवंश, भैंसवंश पशुओं में पाई जाती है। इस बीमारी में पशुओं को हल्का बुखार, लार का निकलना, आंखों से आंसू आना एवं शरीर पर गठान निकलने जैसे लक्षण दिखाई देते है। इस बीमारी के चलते पशुओं में दुग्ध उत्पादन की कमी, बांझपन एवं गंभीर स्थिति में मृत्यु होने की संभावना रहती है। इस बीमारी का मनुष्यों में किसी भी प्रकार का फैलाव नही होता है, जिसके लिए नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। बीमारी के लक्षण मिलने पर पशुपालन विभाग को हेल्पलाईन नम्बर 0755-2767583 एवं टोल फ्री नं. 1962 पर सूचित करें। जिला अंतर्गत पशुओं में बीमारी के लक्षण देखे जाने पर सावधानी पूर्वक बीमारी से ग्रसित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से दूर रखे, पशुओं के आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव अवश्य करें एवं अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क कर बीमारी के बारे में सूचना दे, ताकि पशु चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा सके।
भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना-
प्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश आदिवासी वित एवं विकास निगम के माध्यम से तीन योजनाओं भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना वित पोषण योजना लागू की गई है। योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर जिला संयोजक, जनजातीय कार्यविभाग सीहोर में कार्यालयीन समय संपर्क कर सकते हैं।
निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र शिविर 27 सितंबर को
सीहोर जिला चिकित्सालय की नेत्र यूनिट में 27 सितंबर को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 9.30 बजे से आयोजित शिविर में हितग्राहियों के आखों की जांच विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों, नेत्र सहायक चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की जाएगी। ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों के सभी आवश्यक परीक्षण के उपरांत उन्हें निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए विदिशा के आनंदपुर स्थित सद्गुरू नेत्र संस्थान में भेजा जाएगा। मरीजों के ठहरने एवं खान-पान की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने आमजनों से अपील की है कि निःशुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाएं तथा 27 सितंबर को जरूरतमंदों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skillnader mellan två män: Blixtsnabb IQ-test: hitta utomjordingen i En pussel för de "utvalda få": endast De tre skillnaderna mellan flickorna En gåta för En gåta för de mest Uppdagande av ett märkligt misstag bland sakuraträden: en snabb Bara en riktig detektiv