सीहोर। सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध देवलाखन धाम इन दिनों श्रद्धालुओें की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां पर कई चमत्कार होते हैं। देवलाखन धाम को लेकर कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को अस्पताल सहित अन्य स्थानों से आराम नहीं मिलता है उसे देवलाखन धाम से आराम मिलता है। यहां पर कई लोग वेंटीलेटर पर आए, लेकिन ठीक होकर गए। यहां प्रतिदिन बड़ी तादाद में लोग आते हैं और अपनी समस्याओं का हल पाकर खुशी-खशी जाते हैं। देवलाखन धाम की विशेेषता है कि यहां पर जोे भी व्यक्ति समस्या लेकर आता है उसे अपनी समस्याएं बतानी नहीं पड़ती है, बल्कि यहां पर बाबा अपनेे आप सब कुछ जान जाते हैं। इस स्थान की चमत्कारिक महिमा बताई गई है।