
सीहोर। बुधनी की प्रतिष्ठित ट्राइडेंट कंपनी के सोलर प्लांट में हुई बड़ी केबल चोरी का बुधनी पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह कोई साधारण गिरोह नहीं, बल्कि लग्जरी डस्टर कार से आकर करोड़ों के प्लांट पर हाथ साफ करने वाला एक शातिर नेटवर्क है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भोपाल के कुख्यात शातिर चोर साजिद खान समेत चार लोगों को दबोच लिया है। आरोपियों के पास से न केवल चोरी की केबल और तांबे के तार मिले हैं, बल्कि डेढ़ लाख की नकदी और वारदात में इस्तेमाल होने वाली महंगी डस्टर कार भी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर को ट्राइडेंट कंपनी के अधिकारी नितिन मल्होत्रा ने थाना बुदनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19-20 दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने कंपनी के सोलर प्लांट से करीब 3000 मीटर केबल काटकर चोरी कर ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए। एसडीओपी बुदनी के निर्देश पर थाना प्रभारी संदीप जाट एवं एसआई लवेश कुमार के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गईं। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध कार का पता लगाया गयाए जो भोपाल निवासी साजिद खान की पाई गई। साजिद खान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गईए जिसमें उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रेनॉल्ट डस्टर कार जब्त की गई तथा इसरार उर्फ भूरा को भी गिरफ्तार किया गया।
भोपाल के कबाड़ी से पूछताछ
आरोपियों की सूचना पर भोपाल के कबाड़ी अबरार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने चोरी की केबल खरीदना और उसे स्क्रेप व्यापारी तनवीर को बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने अबरार से 1 लाख 50 हजार रुपये नकद तथा तनवीर के कब्जे से तांबे के तार, सोलर केबल और केबल के छिलके जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने थाना इछावर क्षेत्र एवं विदिशा जिले के लटेरी थाना क्षेत्र में स्थित सोलर प्लांट से भी केबल चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया है। बता दें मुख्य आरोपी साजिद खान पर चोरी के करीब 10 पुराने मामले दर्ज हैंए जिनमें अधिकांश तार चोरी से संबंधित हैं। इसरार उर्फ भूरा एवं तनवीर पर भी पूर्व में अपराध दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी
साजिद पिता हबीब खान निवासी ईंटखेड़ी भोपाल, इसरार उर्फ भूरा पिता असलम खान निवासी अब्बास नगर थाना गांधीनगर भोपाल, अबरार पिता मो. सकूर निवासी भोपाल चोरी का सामान खरीदने का आरोप, तनवीर पिता अजीज अहमद निवासी भोपाल चोरी का सामान खरीदने का आरोप शामिल है, प्रकरण में तीन अन्य आरोपी फरार हैं।