रेहटी में उमड़ा हिंदुत्व का उत्साह, हिन्दू सम्मेलन के लिए हुआ भूमि पूजन, भव्य बाइक रैली से गूंजा नगर

सीहोर। संपूर्ण भारत वर्ष में हिंदू समाज को संगठित और जागरूक करने के अभियान के तहत जिले के रेहटी नगर में आगामी 18 जनवरी को एक विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियों का औपचारिक शुभारंभ नगर में उत्साह और उमंग के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आज रेहटी नगर में एक विशाल बाइक रैली के साथ हुई। नगरवासियों और हिंदू समाज के युवाओं द्वारा निकाली गई यह रैली नगर के मुख्य केंद्र गांधी चौक से प्रारंभ हुई। हाथों में भगवा ध्वज लिए और जय श्री राम व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए सैकड़ों युवा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरे। रैली का समापन कार्यक्रम स्थल श्री कृष्णा वाटिका गार्डन पर हुआ, जहां पूरा परिसर जयकारों से गूंज उठा।
विधि-विधान से हुआ भूमि पूजन
बाइक रैली के समापन के बाद आयोजन स्थल पर मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भूमि पूजन के माध्यम से आगामी 18 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

एकता का संदेश, हर हिंदू की सहभागिता जरूरी
भूमि पूजन के पश्चात एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम बीजला से आए मुख्य वक्ता श्री सोलंकी ने समाज को संबोधित किया। उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण में कहा किए हिन्दू समाज को संगठित करना समय की मांग है। 18 जनवरी को होने वाला यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए नगर के प्रत्येक हिन्दू की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने आह्वान किया कि सम्मेलन से पहले होने वाले विभिन्न आयोजनों के माध्यम से पूरे नगर में हिंदुत्व की भावना का संचार होना चाहिए।

सफलता का लिया संकल्प
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी नगरवासियों ने सामूहिक रूप से आगामी हिन्दू सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर घर-घर जनसंपर्क भी किया जाएगा।

Exit mobile version