
सीहोर। मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने वर्ष 2026 का आधिकारिक अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार साल 2026 में सरकारी कर्मचारी कुल 127 दिन अवकाश पर रहेंगे, जबकि कार्यालयों में 238 दिन कामकाज होगा। इस कैलेंडर में शनिवार और रविवार की छुट्टियों के साथ.साथ त्योहारों की सूची भी स्पष्ट कर दी गई है।
नए कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव गणेश चतुर्थी को लेकर किया गया है। 14 सितंबर को पडऩे वाली गणेश चतुर्थी को अब सामान्य अवकाश यानी सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही साल भर में कुल सार्वजनिक छुट्टियों की संख्या बढक़र 23 हो गई है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों के लिए 62 ऐच्छिक अवकाश की सूची भी जारी की गई है, जिनमें से कर्मचारी अपनी पसंद के कोई भी तीन अवकाश ले सकेंगे।
फाइव-डे वर्किंग रहेगा बरकरार
कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशी की बात यह है कि सरकार ने फाइव-डे वर्किंग (सप्ताह में 5 दिन काम) के नियम को 2026 में भी जारी रखने का निर्णय लिया है। कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू हुई यह व्यवस्था अब भी प्रभावी रहेगी। हालांकि बीते दिनों काम के घंटे बढ़ाने को लेकर चर्चाएं तेज थीं, लेकिन विभागों और कर्मचारी संगठनों के बीच सहमति न बनने के कारण फिलहाल कार्य समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साल 2026 में कुल 52 शनिवार और 52 रविवार को दफ्तरों में ताले लटके रहेंगे।
छुट्टियों पर त्योहारों का साया
कैलेंडर के विश्लेषण से पता चलता है कि 2026 में कुछ प्रमुख त्योहार शनिवार या रविवार के दिन पड़ रहे हैं। इससे कर्मचारियों को मिलने वाले अतिरिक्त अवकाश का लाभ नहीं मिल पाएगा।
2026 के प्रमुख सार्वजनिक अवकाश
गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी
होली: 4 मार्च
गुड़ी पड़वा/चेतीचंड: 19 व 20 मार्च
रामनवमी: 26 मार्च
महावीर जयंती: 31 मार्च
गुड फ्राइडे: 3 अप्रैल
अम्बेडकर जयंती/बैशाखी: 14 अप्रैल
परशुराम जयंती: 20 अप्रैल
बुद्ध पूर्णिमा: 1 मई
ईद.उल.जुहा: 27 मई
महाराणा प्रताप जयंती: 17 जून
मुहर्रम: 26 जून
मिलाद.उन.नबी: 26 अगस्त
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: 4 सितंबर
गांधी जयंती: 2 अक्टूबर
विजयदशमी: 20 अक्टूबर
दीपावली: 8 नवंबर
गुरु नानक जयंती: 24 नवंबर
क्रिसमस: 25 दिसंबर