25 दिसंबर को अवकाश, इसलिए कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने दो दिन पहले ही ली सुशासन की शपथ

जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, महाविद्यालयों तथा स्कूलों में दिलाई गई सुशासन की शपथ

सीहोर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर कोे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सुशासन की शपथ भी दिलाई जाती है, लेकिन इस बार 25 दिसंबर कोे रविवार का अवकाश है। उससे पहले 23 दिसंबर को ही जिला कलेक्टर कार्यालय सहित जिलेभर के शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई। सीहोर में कलेक्टर कार्यालय पर संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना तथा सतीश राय ने कलेक्टर कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण पर केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर कार्यालय के साथ ही जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, महाविद्यालयों में तथा स्कूलों में भी सुशासन दिवस पर शपथ दिलाई गई।

Exit mobile version