
सीहोर। शासकीय जिला अस्पताल में घुसकर जानलेवा मारपीट और गुंडई करने वाले तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने फरियादी प्रवेश परिहार और उनके पिता हरि सिंह पर हुए हमले के मामले को गंभीरता से लिया है। आरोपियों पर केवल मारपीट ही नहीं, बल्कि एससी-एसटी एक्ट, सरकारी काम में बाधा डालने और अस्पताल के सैनिक से झूमाझटकी जैसे तीन अलग-अलग गंभीर अपराधों के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस एफआईआर के अनुसार अंबेडकर नगर गंज निवासी फरियादी प्रवेश परिहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी दीपक परमार, भानू राठौर और नवीन राठौर ने पहले भोपाल नाका पर मारपीट की और बाद में सरकारी अस्पताल में पहुंचकर उन्हें और उनके पिता हरि सिंह को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की और मारपीट की। हरि सिंह के सिर पर रॉड से वार किया गया था, जिससे वे गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 772/2025 धारा 296(बी), 115(2), 351(3), 3(2) बीएनएस, 3(1), (द), 3(1), 3(2)(वीए), एससी एवं एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
सैनिक की शिकायत पर
अस्पताल चौकी में तैनात सैनिक बोंदर सिंह ने भी शिकायत की कि आरोपियों ने घटना के दौरान उन्हें कार्यवाही करने से रोकने का प्रयास किया और उनसे झूमाझटकी की। इस दौरान सैनिक की कलाई में मोच आई है और दाहिने हाथ की उंगली में भी चोट आई है। सैनिक की शिकायत पर क्र. 773/2025 धारा 132, 121(1), 3(5) बीएनएस दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दो मुख्य आरोपियों को राउंड अप किया है, जबकि तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है।
