Newsआष्टासीहोर

आष्टा के कण-कण में आतिथ्य और सत्कार विद्यमान: प्रकाश चौधरी

आष्टा। सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बड़ी सादड़ी क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के वरिष्ठ विधायक रहे प्रकाश चौधरी पवित्र श्रावण माह में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनार्थ जाते समय अपने मित्र एवं राजनीतिक साथी कैलाश परमार के यहां सपरिवार आष्टा पधारे। श्री चौधरी कांग्रेस संगठन को गतिशील करने तथा जायसवाल महासभा को मार्गदर्शन देने के क्रम में अग्रणी व्यक्ति हैं। वे मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन चुनाव में सीहोर सहित कई जिलों के निर्वाचन अधिकारी रहे हैं। सरलमना प्रकाश चौधरी राजस्थान के बड़े उद्योगपति होते हुए भी आमजन से सहजता और सादगीपूर्ण संपर्क रखते हैं। उनके साथ राजस्थान कांग्रेस के युवा नेता डॉ. राजा चौधरी भी मौजूद थे। उनके नगर आगमन पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार एवं पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एडवोकेट सुरेंद्र परमार, समाजसेवी राजेश बनवट, संजय जैन किला, इंजीनियर शुभम शर्मा, पूर्व पार्षद अनिल धनगर, एडवोकेट विशाल सोलंकी ने पुष्प माला एवं शाल-श्रीफल से जायसवाल परिवार का अपने कार्यालय में स्वागत किया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि आष्टा की माटी के कण-कण में आतिथ्य और सत्कार विद्यमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button