ये कैसे नौैकरी, पढे़-लिखे युवकों से कराया जा रहा झाड़ू-पोछा और टॉयलेट साफ
सीहोर। पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए लगातार जिलेभर में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई बड़ी-बड़ी कंपनियां युवाओं का चयन करके नौकरी भी दे रही है, लेकिन सीहोर जिले में रोजगार मेले में आई कंपनी कैपिटल फोर्स प्राइवेट लिमिटेड ने युवाओं का चयन कर लिया और उन्हें रोजगार भी दे दिया। अब कंपनी पढ़े-लिखे युवाओं से झाड़ू, पोछा, बर्तन सहित टायलेट भी साफ करवा रही है। दरअसल सीहोर जिले की जनपद पंचायत भैरूंदा में 18 मई 2023 को रोजगार मेले का आयोजन हुआ था। इस दौरान कैपिटल फोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा भी सुपरवाइजर व सुरक्षा गार्ड के नाम पर कुछ युवक-युवतियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए। हैदराबाद पहुंचने के बाद युवक-युवतियों से 7500 रुपए ट्रेनिंग के नाम पर जमा करवाए और उनसे मजदूरों की तरह काम करवाना शुरू कर दिया। बेरोजगार युवक-युवतियों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि सुबह 6 बजे ही उठा देते थे, उसके बाद लैट्रिन-बाथरूम साफ करवाना, झाड़ू-पोछा लगवाना, खाना बनवाना… यहां तक कि तगारी पावडे का काम भी बेरोजगार युवक-युवतियों से करवाया। बंदिश ऐसी की उन्हें घर पर किसी से बात भी नहीं करने देते थे।
अंधेरे में चोरी से भागकर घर लौटे युवक-
भैरुंदा ब्लॉक निवासी करीब एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियां कंपनी के शोषण से परेशान होकर रात के अंधेरे में चोरी से भागकर कंपनी के बाहर निकले और जैसे-तैसे अपने घर पहुंचे। रोहित कुमार ने बताया कि जो युवक कंपनी छोड़कर लौट आएं हैं। अब कैपिटल फोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उन्हें फोन लगाकर धमकी दी रही है कि यदि वापस नहीं लौटे तो चोरी की एफआईआर दर्ज करा देंगे।
बीमार होने पर एक युवक की हो गई मौत-
बेरोजगार युवक-युवती रात के अंधेरे में चोरी से भागकर भेरूंदा लौटे और परिवार वालों को आपबीती सुनाई। वहीं ग्राम श्यामपुर निमोटा निवासी जफर खान तो बीमार हो गया था, जिसका इलाज तक भी कंपनी द्वारा नहीं कराया गया। घर वापस लौटने के एक दिन बाद ही उस बेरोजगार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के चाचा नवाब खान ने कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवाब खान ने बताया कि उनका भतीजा जब लौट कर आया तो वह बहुत बीमार था। उसका कहना था कि बीते 17 दिन से उसे कंपनी वालों ने अच्छा खाना नहीं दिया। इस कारण से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। नवाब खान कहना है कि कैपिटल कंपनी पर कार्रवाई होना चाहिए।
कंपनी पर की जाएगी कार्रवाई
अभी तक कई कंपनियां रोजगार मेलों में शामिल होकर चयनित होने पर युवाओं को काम देने के लिए लेकर गई हैं। लेकिन यह पहला ऐसा मामला सामने आया है। जहां गार्ड और सुपरवाइजर का नियुक्ति पत्र देकर ट्रेनिंग में झाडृ पोंछा लगवाया जा रहा था। शिकायत मिली है। उच्च अधिकारी से बात करके कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।
– नरेंद्र यादव, आजीविका मिशन ब्लॉक आफिसर, भैरुंदा