चुनाव में कैसे करें ड्यूटी, कलेक्टर-एसपी ने दिया प्रशिक्षण
सीहोर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी मयंक अवस्थी ने जिले में विभिन्न थानों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी कार्यवाहियों व नए अपडेट कानून-नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि कानून व्यवस्था के साथ ही निर्वाचन के दौरान निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशें का कढ़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, डीएसपी विजय अम्बोरे, रक्षित निरीक्षक मिलन जैन, निरीक्षक जगदीश सिंह सिद्धू, निरीक्षक रेडियो करण सिंह एवं मास्टर ट्रेनर अरूण कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में थाना कोतवाली, थाना मंडी, रक्षित केन्द्र, अजाक. सीहोर, थाना यातायात, एवं महिला थाना के 98 अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर जिले में पदस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।