News

Huawei दे रहा वैलेंटाइन डे पर भारी डिस्काउंट

वैलेंटाइन्स डे जल्द ही आने वाला है और अगर आप किसी खास को कुछ बेस्ट गिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं तो आप Huawei के स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर मिलने वाली डील्स को देख सकते हैं। Huawei इस समय GT 2 Pro, Huawei Freebuds और अन्य प्रोडक्ट्स पर 5 हजार रुपये तक डिस्काउंट दे रहा है। आपको बता दें कि यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक लागू रहेगा। Huawei फिटनेस बैंड काफी लोकप्रिय हैं और स्मार्टवॉच भी काफी पसंद किए जाते हैं। आइए स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर मिलने वाली डील्स पर एक नजर डालते हैं।

Huawei GT 2 Pro

ऑफर की बात की जाए तो Huawei GT 2 Pro इस दौरान 19,990 रुपये में डिस्काउंट के साथ मिल रही है, वहीं Huawei GT 2 Pro ब्लैक 18,990 रुपये में मिल रही है। वहीं यूजर्स चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी ले सकते हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Huawei GT 2 Pro में 1.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं वॉच का फ्रेम टाइटेनियम से बना हुआ है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉल फंक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, एक रिमोट कैमरा शटर और एक आसान फाइंड माई फोन फीचर दिया गया है। इस वॉच में 100 वर्कआउट मोड और एडवांस हेल्थ मोड दिए गए हैं। बैटरी की बात की जाए तो यह एक बार चार्ज होकर 2 सप्ताह तक चलती है।

Huawei Watch GT 2

ऑफर की बात की जाए तो Huawei Watch GT 2 को सेल के दौरान 2,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 12,490 रुपये खरीदा जा सकता है। यूजर्स चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई और एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Huawei Watch GT 2 में 1.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यूजर्स इस वॉच में 500 गाने तक स्टोर कर सकते हैं और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलता है। यूजर्स वॉच के जरिए ही कॉल कर सकते हैं और पिक भी कर सकते हैं। बैटरी की बैकअप की बात की जाए तो इस वॉच में लंबी बैटरी लाइफ वाली बैटरी दी गई है।

Huawei Band 6

ऑफर के मामले में Huawei Band 6 को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर 4,990 रुपये की जगह 3,990 रुपये में खरीद सकते हैं। खरीदार चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर एक्स्ट्रा बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Huawei Band 6 में 1.47 इंच की AMOLED फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है जो कि 64 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आती है। बैंड एक हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर समेत काफी कुछ दिया गया है।

Huawei FreeBuds 4i

ऑफर के तौर पर Huawei FreeBuds 4i को 1500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 5,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ ले सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो FreeBuds 4i से फुल डे म्यूजिक एक्सपीरियंस लिया जा सकता है। इसमें फुल चार्ज पर 10 घंटे का लगातार म्यूजिक प्लेबैक या 6.5 घंटे तक वॉयस कॉल का लाभ लिया जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ईयरबड्स सिरेमिक व्हाइट, कार्बन ब्लैक, रेड और सिल्वर फ्रॉस्ट में खरीदे जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button