मिड रेंज फ़ोन्स पर भारी छूट
अगर आप अपने लिए बेहतरीन फीचर्स से लैस किफायती स्मार्टफोन को खोज रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 17 जनवरी से 20 जनवरी, 2022 तक चलेगी। इस दौरान 25 हजार रुपये में आने वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन पर बड़े ऑफर और छूट का लाभ लिया जा सकता है। सेल के दौरान OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQOO और Apple जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट शामिल है। यूजर्स एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए 10% तक इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है। आइए Amazon पर उपलब्ध कुछ लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus Nord CE 5G: कीमत की बात करें तो OnePlus Nord CE 5G की कीमत 24,999 रुपये है। सेल के दौरान कूपन से 1,000 रुपये की छूट और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 2 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। फोन को 1,177 रुपये की न्यूनतम EMI पर खरीदा जा सकेगा।
Redmi Note 10s: कीमत की बात करें तो Redmi Note 10s की कीमत 16,999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान 12,749 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑफर में प्राइम मेंबर्स के लिए 6 माह का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 9 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई शामिल है। वहीं, एसबीआई कार्ड के जरिए 10% इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। फोन को 1,129 रुपये की न्यूनतम EMI पर खरीदा जा सकेगा।
iQOO Z3 5G: कीमत की बात की जाए तो iQOO Z3 5G की कीमत 22,990 रुपये है, लेकिन इसे Amazon Great Republic Day Sale के दौरान 4 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Amazon कूपन के जरिए 2 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट और SBI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 10% इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है। 847 रुपये का न्यूनतम EMI ऑफर भी दिया जा रहा है।
Samsung M32 5G: कीमत की बात की जाए तो Samsung M32 5G को Amazon Great Republic Day Sale के दौरान 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को 894 रुपये की न्यूनतम EMI पर खरीदा जा सकेगा। 659 रुपये का न्यूनतम EMI ऑफर भी दिया जा रहा है।