मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक जिला जेल से मांगी फिनाइल पीने वाले कैदी की रिपोर्ट
सीहोर। जिले के जिला जेल में एक कैदी द्वारा फिनाइल पीने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर परेशान कैदी को जेल के उसके सेल में एक फिनाइल की बोतल मिल गई और कैदी ने उसका सेवन कर लिया। सेवन करने के बाद कैदी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्घ्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक जिला जेल सीहोर से बंदी की मेडिकल रिपोर्ट, ईलाज के अभिलेख तथा घटना के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने किया भ्रमण –
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर खुशवंत सिंह सेठी ने जिले की ग्राम पंचायत पचामा तथा इछावर की ग्राम पंचायत धामंदा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने बाल हितैषी एवं महिला हितैषी योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने सरपंच सहित सभी संबंधित अधिकारियों को संचालित होने वाली बाल हितेषी एवं महिला हितेषी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने एवं अधिक अधिक बच्चों एवं महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान पंचायतीराज के अभिषेक गुप्ता, मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रमोद त्रिपाठी, सीहोर जनपद सीईओ नमिता बघेल, इछावर जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।