
सीहोर। क्षेत्र में भाजपा सरकार के कारण रोजगार के अवसर बढ़े है, शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में बिना भेदभाव के विकास के कार्य किए जा रहे है। इसके अलावा भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है। इसके अलावा लाडली बहना योजना के कारण महिलाओं को हर माह सम्मान मिल रहा है। प्रदेश सरकार आगामी दिनों में लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर देगी। उक्त विचार शनिवार को शहर के छावनी क्षेत्र में अपने जनसंपर्क के दौरान घर-घर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय का छोटी-छोटी बच्चियों ने तिलक लगाकर और युवाओं ने पुष्प माला पहनाकर उत्साह के साथ स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने महिला मतदाताओं से कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि लाडली बहनों का पूरा समर्थन मिलेगा। हम भी वचन निभा रहे है और आगे भी निभाऐंगे।