पति ने की कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम भूरीटेक का मामला

रेहटी। सीहोर जिले के रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भूरीटेक में रविवार को अल सुबह एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त उसके बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। नींद खुलने के बाद उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद रेहटी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए भेजते हुए आरोपी पति की तलाश प्रारंभ कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम भूरी टेक में रविवार की सुबह करीब 6.30 बजे जब गांववासी घरों में सो रहे थे, तब गांव का ही 40 वर्षीय एक व्यक्ति देवलाल बारेला अपनी 35 वर्षीय पत्नी बसंती बाई पर कुल्हाड़ी के वार कर उसकी नृशंस हत्या को अंजाम दे रहा था। घटना के वक्त उनके तीनों बच्चे पास के कमरों में सो रहे थे। बताया जाता है कि पति- पत्नी में रात को या अल सुबह किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि उसने कमरे में रखी धारदार कुल्हाड़ी से हमला करते हुए अपनी जीवनसंगिनी बसंतीबाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद देवलाल मौके से फरार हो गया। सुबह जब बच्चों ने अपनी मां को रक्तरंजित देखा तो परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया। कुछ ही देर में हत्याकांड की खबर पूरे गांव में फैल गई। इस बीच रेहटी थाना पुलिस को सूचना दी गई। एसडीओपी रवि शर्मा एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे मौके पर पहुंचे और मुआयना करने के बाद शव को पीएम के लिए रेहटी अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि आरोपी पति देवलाल बारेला की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें सभी संभावित स्थानों पर दबिश डालकर आरोपी को पकड़ऩे का प्रयास कर रही हैं। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर किस बात पर आरोपी देवलाल बारेला ने अपनी पत्नी बसंती बाई को मौत के घाट उतारा है। फिलहाल तो पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है। इस घटना से गांव में सनसनी का माहौल बना हुआ है।