
रेहटी। सीहोर जिले के रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भूरीटेक में रविवार को अल सुबह एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त उसके बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। नींद खुलने के बाद उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद रेहटी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए भेजते हुए आरोपी पति की तलाश प्रारंभ कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा। पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।