‘मैं हूं अभिमन्यू’ मैराथन दौड़, बुराइयों के चक्रव्यूह को तोडऩे का लिया संकल्प

सीहोर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे मैं हूं अभिमन्यू अभियान के तहत जिला पुलिस ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। अभियान के 9वें दिन आयोजित इस मैराथन को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ जिला चिकित्सालय से शुरू हुई और चर्च ग्राउंड स्टेडियम पर समाप्त हुई, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मैराथन के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें ‘मैं हूँ अभिमन्यू’ अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने युवाओं को समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे नशा, लैंगिक भेदभाव, दहेज प्रथा, अश्लीलता, असंवेदनशीलता और अशिक्षा के खिलाफ डटकर खड़े होने के लिए प्रेरित किया। एसपी ने कहा कि इस अभियान का नाम मैं हूं अभिमन्यू इसलिए रखा गया है, क्योंकि इसका उद्देश्य इन बुराइयों और कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोडऩा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाभारत में वीर अभिमन्यू ने चक्रव्यूह भेदा था, उसी प्रकार समाज की इन कुरीतियों का सामना कर एक सुरक्षित और विकसित समाज की स्थापना करनी है। उन्होंने विशेष रूप से पुरुष वर्ग को समाज सुधार में सक्रिय भूमिका निभाने और अभिमन्यू बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ शपथ
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्रतिभागी बच्चों को नशामुक्ति और सामाजिक कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोडक़र अभिमन्यु बनने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक पूजा शर्मा, महिला थाना प्रभारी माया सिंह, दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा, कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र सिंह यादव, श्यामपुर थाना प्रभारी स्वरूप सिंह सहित संबंधित थानों का स्टाफ और अन्य पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version