
सीहोर-रेहटी। संत रविदास जयंती से शुरू हुई भाजपा सरकार की विकास यात्रा का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में विकास यात्रा रेहटी तहसील के गांव आंवलीघाट, मोगरा, मांजरकुई सहित अन्य गांव में पहुंची। यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता कार्तिकेय चौहान भी ग्राम पंचायत मोगरा पहुंचे। यहां पर विकास यात्रा को संबोधित करते हुए कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि वे नेता नहीं है, उनका लक्ष्य भी राजनीति नहीं है। वे तो एक सेवक हैं और लोगों की सेवा करना चाहते हैं। यदि उनकी सेवा से किसी को कोई लाभ होगा तो वे अपना जीवन धन्य मानेंगे। उन्होंने कहा कि वे कहीं जाते हैं तो लोग उनको नेता मानते हैं, लेकिन वे नेता नहीं है, वे तो एक बेटे और एक भाई हैं और इसी के नाते लोगों के बीच में जाते हैं। इससे पहले भोपाल से रवाना होकर कार्तिकेय सिंह चौहान ग्राम पंचायत मोगरा पहुंचे। यहां पर भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेम नारायण मीणा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, अनार सिंह चौहान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी सहित अन्य नेताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी भव्य अगवानी की। विकास यात्रा के अवसर पर ग्राम पंचायत मोगरा में महिलाओं, कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई एवं पुष्प वर्षा कर कार्तिकेय सिंह चौहान का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित, कन्या पूजन करके किया गया।
दिग्विजय सिंह शासनकाल मेें क्या थी स्थिति-
बुरे वक्त के लिए बीमा अवश्य कराना चाहिए-
सीहोर जिले की सभी जनपदों में आयोजित विकास यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी गई। सभी उपस्थित महिलओं और जनसान्य द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिल से धन्यवाद दिया। जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा हितलाभ वितरण के समय उपस्थित लोगों से संवाद करते समय पूछा गया कि कोई पात्र व्यक्ति शासन की योजना का लाभ पाने से वंचित तो नहीं है। विकास यात्रा के पांचवें दिन इछावर विधानसभा के ग्राम पंचायत हसनाबाद, अल्हादखेड़ी, मोगराराम, आमाझिर, डोंडी, दुपाड़िया भील और खामलिया में निकाली गई। इस यात्रा में विधायक करण सिंह वर्मा, कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलन्यास किया गया। इसके साथ ही अनेक योजनाओं के हितलाभ से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस अवसर पर विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि आज विकास और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंच रहा है। विकास यात्रा के दौरान अल्हादाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सुरक्षित सीहोर अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि भविष्य में बुरे वक्त के लिए बीमा कराना आवश्यक है। बीमा से मिलने वाली राशि भले ही छोटी हो लेकिन बड़ी मददगार होती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा केवल 20 रुपए की वार्षिक प्रीमियम तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा 436 रुपए की वार्षिक प्रीमियम पर कराया जा सकता है। जीवन ज्योति बीमा के लिए हितग्राही की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के लिए हितग्राही की आयु 18 से 70 के बीच होना चाहिए।
कलेक्टर ने दिए निर्देश, विकास यात्रा में सभी अधिकारी मौजूद रहे-