मैं बुधनी विधानसभा में मुख्यमंत्री बनकर नहीं, बेटा-भईया और मामा बनकर आता हूं: शिवराज सिंह चौहान
- मुख्यमंत्री ने बुधनी विधानसभा के जहाजपुर में 10 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया भूमिपूजन, जमुना बाई का किया सम्मान
सीहोर। मैं बुधनी विधानसभा में जब भी आता हूं तो यहां पर मुख्यमंत्री के रूप में नहीं आता हूं। मैं तो बुजुर्गों का बेटा, बहनों का भईया और मेेरे भांजे-भांजियों का मामा बनकर आता हूं। मैं सरकार भी चला रहा हूं तो परिवार के सदस्य की तरह चला रहा हूं। इलाज के लिए पैसे देता हूं, भांजे-भांजियों को पढ़ाई के लिए पैसे, स्कूटी देता हूं उनकी फीस भरता हूं। वरिष्ठजनों की तीर्थ यात्रा का इंतजाम, किसानों को जीरो प्रतिशत पर ब्याज दिलाना, उनके लिए समय पर खाद की व्यवस्था और हर गरीब के रहने के लिए जमीन के पट्टे की व्यवस्था करना मेरे लिए महत्वपूर्ण रहा। मेरे जीवन का उद्देश्य ही मेरे प्यारे प्रदेशवासियोें एवं बुधनी विधानसभा के लोगों की सेवा करना है। मेेरा तोे जीवन ही धन्य होे गया है कि मुझे आपकी सेवा करने का अवसर मिला। ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। वे बुधनी विधानसभा के जहाजपुरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले जहाजपुरा पहुंचे मुख्यमंत्री का भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, महामंत्री पुरूषोत्तम यादव सहित मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नेे कन्यापूजन की।
जमुना देवी का किया सम्मान, लगाया गले-
मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासी जमुना बाई को शाल, श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस दौरान जमुना बाई को गले भी लगाया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब पहली बार विधायक के चुनाव के लिए जनसंपर्क कर रहे थे, तब जमुना बाई ने श्री चौहान को चुनाव लड़ने में अपने योगदान और सहयोग के रूप में दो रुपए भेंट करते हुए सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया था। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री जहाजपुरा में चल रही श्रीमदभागवत कथा में पहुंचकर भागवत महापुराण पर पुष्पमाला अर्पित की और कथावाचक पंडित नरेश परसाई और पुष्कर परसाई से आशीर्वाद लिया।
पढ़ाई के लिए दिए जा रहे हैं अनेक प्रोत्साहन-
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब और किसान के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों जैसी शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें राशि के साथ-साथ साइकिल, लैपटॉप, स्कूटी आदि देने की व्यवस्था भी की गई है। विद्यार्थियों द्वारा मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरवाई जाएगी।
जहाजपुरा में 10 करोड़ 52 लाख रुपए के कार्यों का किया भूमि पूजन-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 लाख की लागत से खेरी में स्ट्रीट लाइट, 2 लाख की लागत से इटारसी में स्ट्रीट लाइट, 2 लाख की लागत से बरखेड़ा में चबूतरा एवं टीन शेड निर्माण, 2 लाख की लागत से बरखेड़ा मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक, 50 लाख की लागत से ग्राम बरखेड़ा में हाईस्कूल भवन का जीर्णाेद्वार तथा बाउण्ड्रीवॉल निर्माण, 20 लाख की लागत से बायां में आवास कॉलोनी सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्य के लिए सामुदायिक भवन, दो लाख की लागत से चबूतरा निर्माण, 6 लाख की लागत से बायां में सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली निर्माण कार्य, 15 लाख की लागत से बायां में सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली निर्माण कार्य, 2 लाख की लागत से शांति धाम में बाउंड्री वॉल निर्माण, 50 लाख की लागत से ग्राम बायां में सामुदायिक भवन निर्माण, 2 करोड़ 49 लाख की लागत से ग्राम बायां स्थित नाले की रिर्टनिंग वॉल का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने ग्राम बारधा में 2 लाख की लागत से मिट्ठू लाल के घर के पास चबूतरा निर्माण, एक लाख की लागत से बोरधी में अनुसूचित जनजाति मोहल्ले में चबूतरा निर्माण, एक लाख की लागत से भूरीटेक ग्राम में लक्ष्मण बारेला के घर के पास चबूतरा निर्माण, 2 लाख की लागत से ग्राम बोरी में स्ट्रीट लाइट, 2 लाख की लागत से मट्ठागांव में स्ट्रीट लाइट 20 लाख की लागत से मठ्ठागांव में पंचायत भवन निर्माण सहित कई अन्य विकास एवं निर्माण कार्योें की सौगात दी।