मैं मायानगरी को छोड़कर आपकी सेवा करने बुधनी नगरी में आया हूं: विक्रम मस्ताल शर्मा

बुधनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया दर्जनभर से अधिक गांवों में जनसंपर्क

बुधनी। मेरे जीवन का लक्ष्य अपने क्षेत्रवासियों की सेवा करना है। मैंने मायानगरी को छोड़कर बुधनी नगरी की डगर इसलिए पकड़ी, ताकि मैैं अपने जीवन को सार्थक बना सकूं और बुधनी विधानसभा के लोगों की सेवा कर सकूं। मुझे मेरे आराध्य ’हनुमानजी’ एवं मां बिजासन देवी ने प्रेरणा दी कि मुझे जनता की सेवा करना है, इसलिए मैं मायानगरी को छोड़कर बुधनी नगरी में आया हूं। ये बातेें बुधनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कही है। उन्होेंने गुरूवार को बुधनी विधानसभा के उंचाखेड़ा, होलीपुरा, पांडाडोह, जलाखेड़ा, शाहगंज, खटपुरा, परतवाड़ा, अकोला, पहाड़खेड़ी, हथलेवा, चाच मउ, जहानपुर सहित कई गांवों का दौरा किया और क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगा।
विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि मायानगरी में कौन नहीं रहना चाहता है, लेकिन मैंने सेवा के संकल्प के साथ मायानगरी को छोड़ा है और सेवा करने के लिए यहां पर आया हूं। उन्होंने कहा कि इस बार आप मुझे सेवा का अवसर दीजिए, मैं आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां दूंगा। अब तक विकास की, रोजगार की, महिला सशक्तिीकरण सहित गरीबों के जीवन में बदलाव की बातें तो बहुत हुई, लेकिन जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आया। बड़ी-बड़ी बातेें करने से काम नहीं होता है। बाकई में यदि विकास के कार्य देखना है तो पूर्व मुख्यमंत्री, पीसीसी चीफ कमलनाथजी के क्षेत्र छिंदवाड़ा में जाकर देखिए। उन्होंने कराया है विकास, उन्होंने बनाया है युवाओें के लिए रोजगार देने का मॉडल, उन्होंने तैयार किया है प्रदेश का विकास मॉडल, जो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही लागू भी किया जाएगा। विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर ईलाज के लिए नेताओं के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि हर व्यक्ति अपने ईलाज के लिए सक्षम होगा। इसके लिए कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में प्रत्येक व्यक्ति का 25 लाख रूपए का मेडिक्लेम कराने एवं 10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कराने का वचन भी दिया है। उन्होंने कहा कि 15 माह की कांग्रेस सरकार में भी किसानोें का कर्जमाफ हुआ था और कांग्रेस सरकार बनते ही इस काम कोे फिर से शुरू किया जाएगा। युवाओें के लिए रोजगार के अवसर सृजित कराए जाएंगे। प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योग स्थापित कराए जाएंगे, ताकि प्रदेश सहित बुधनी विधानसभा के बेरोेजगार युवाओं कोे रोजगार मिल सके। उन्होेंने कहा कि बुधनी को भी विकास का मॉडल तैयार किया जाएगा।