आईएएस प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर को दिलवाया प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड, अब सीहोर की बारी

- बुरहानपुर में कलेक्टर रहते हर घर नल से पहुंचाया जल, अब सीहोर में भी यू डाइस डाटा एंट्री में टॉप पर

सीहोर। आईएएस अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा बुरहानुपर जिले में पदस्थी के दौरान किए गए कार्यों को लेकर बुरहानपुर जिले को प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस प्रदान किया गया है। प्रवीण सिंह ने वहां कलेक्टर रहते हुए जल जीवन मिशन ‘हर-घर जल’ योजना के तहत जिले के हर गांव में हर घर तक नल से जल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब वे सीहोर जिले को भी प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस दिलाने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि सीहोर में कलेक्टर पद का दायित्व संभालने के बाद जहां उन्होंने स्कूलों में स्मार्ट क्लास का नवाचार किया तो वहीं अब यू डाइस डाटा एंट्री में सीहोर जिले को प्रदेश में पहले पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है, जबकि इस कार्य में सीहोर बेहद नीचे था।
आईएएस अधिकारी एवं सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहे हैं। यही कारण है कि वे जहां भी पदस्थ रहे उन्होंने अपने काम की छाप भी छोड़ी। बुरहानुपर जिले में कलेक्टर रहते हुए उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाया। उनका यह कार्य मध्यप्रदेश के लिए नजीर भी साबित हुआ। इसके अलावा उन्होंने बुरहानपुर जिले में कई नवाचारों को भी प्राथमिकता दी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अपने गृह जिले सीहोर की कमान सौंपी तो यहां भी उनके कार्यों की लगातार चर्चा बनी हुई है। प्रवीण सिंह ने कलेक्टर सीहोर का दायित्व संभालने के बाद जिले के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू करने का नवाचार किया, जिसने सीहोर जिले की वाहवाही प्रदेशभर में कराई। अब उन्होंने यू डाइस डाटा एंट्री में सीहोर जिले को प्रदेश में पहले नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है।
सिविल सेवा दिवस पर मिला प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस-
दरअसल सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन ‘हर-घर जल’ योजना के अंतर्गत बुरहानपुर जिले को प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस प्रदान किया। यह अवार्ड नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर के तत्कालीन कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में बुरहानपुर हर घर नल से जल पहुंचाने वाला देश का पहला जिला बना था। बुरहानपुर में जल जीवन मिशन ‘हर-घर जल’ योजना पंचायतों द्वारा संधारित-संचालित की जा रही है। जिले में हर गांव में ग्राम जल स्वच्छता तदर्थ समिति गठित की गई है, जिसके द्वारा योजना का संधारण एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है।
अब सीहोर बना यू डाइस डाटा एंट्री में नंबर वन-
स्कूल स्टूडेंट की डेटाबेस की डाटा एंट्री में सीहोर जिला प्रदेश में प्रथम पायदान पर आ गया है। सीहोर जिले के यू डाइस डाटा में प्रथम आने की पीछे कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सतत मॉनिटरिंग और संबंधित अधिकारियों एवं प्राचार्यों को निरंतर मार्गदर्शन देना रहा है। उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल 2023 को जारी रैंकिंग में सीहोर जिला प्रदेश में 46वें नंबर पर था, लेकिन लगातार प्रगति करते हुए 20 अप्रैल 2023 की रैंकिंग में सीहोर जिला बाटम से टॉप पर आ गया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, बीईओ, बीआरसी सहित इस कार्य में जुड़े सभी प्राचार्यों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए हमेशा इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा की है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि यू डाइस डाटा एंट्री के तहत जिले के सभी स्कूलों के 319322 छात्रों में से 284142 छात्रों की प्रोफाइल पूर्ण कर ली गई है। यह प्रगति 89 प्रतिशत है जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है। शेष 35180 छात्रों की प्रोफाइल तैयार करने का काम तेजी से किया जा रहा है। जिले के 319322 छात्रों में से 166885 सरकारी स्कूलों के छात्र है। सरकारी स्कूलों के 154240 छात्रों की प्रोफाइल कम्पलीट कर ली गई है जो कि 92 प्रतिशत है। शेष छात्रों की प्रोफाइल शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी।
यू डाइस डाटा में दर्ज की जाती है ये जानकारी-
डाटा बेस में सामान्यतया छात्र की प्रोफाइल, शिक्षकों की प्रोफाइल, स्कूल का विवरण (स्थान, संरचना, प्रबंधन एवं अनुदेश का माध्यम), भौतिक सुविधाएं एवं उपकरण, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टॉफ, नए दाखिले, नामांकन एवं पुनरावर्तक/रिपीटर्स, बच्चों को प्रदान किए गए प्रोत्साहन एवं सुविधाएं, वार्षिक परीक्षा का परिणाम, बोर्ड परीक्षा का परिणाम, आय एवं व्यय, संस्थानिक स्तर पर एनएसक्यूएफ के तहत व्यावसायिक शिक्षा, पीजीआई एवं अन्य संकेतक, स्कूल की सुरक्षा आदि जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाती है।

Exit mobile version