आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादास्पद बयान पर भडक़ा ब्राह्मण समाज, सीहोर कलेक्ट्रेट में गूंजे नारे

सीहोर। मध्य प्रदेश में अजाक्स के नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा 23 नवंबर को दिए गए एक कथित विवादास्पद बयान ने प्रदेश की सियासत और सामाजिक माहौल में उबाल ला दिया है। यह विरोध की लहर अब जिला मुख्यालय सीहोर तक पहुंच गई है, जहां ब्राह्मण समाज के संगठनों ने आईएएस अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने यह विवादित टिप्पणी राजधानी भोपाल में आयोजित अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान की थी। वर्मा ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाला और आपत्तिजनक बताते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
जोरदार प्रदर्शन और कड़ी चेतावनी
इस बयान के विरोध मेंए ब्राह्मण समाज के सदस्य एकजुट होकर सीहोर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रदर्शनकारियों ने परिसर में मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए और अधिकारी के बयान पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। संगठन ने ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
संगठन की मुख्य मांगें
– आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
– उन्हें अजाक्स के प्रांताध्यक्ष पद से हटाया जाए।
– प्रदेश सरकार ऐसे विवादित बयानों पर सख्ती से रोक लगाए।
ब्राह्मण संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि संतोष वर्मा के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उनका विरोध प्रदर्शन पूरे प्रदेश में और भी तेज किया जाएगा।

Exit mobile version