
इछावर। लगातार क्षेत्र में नेता नहीं बेटे के रूप में जनता के साथ-साथ कदम-कदम मिलाकर चलने वाले इछावर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। कांग्रेसजनों के अलावा हर वर्ग के लोग की जुबान पर सिर्फ इस सीट पर नया कीर्तमान स्थापित करने के लिए बेताब है। लंबे समय से प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसके बाद भी रोजगार, शिक्षा, सडक़ और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जिससे भाजपा के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ माहौल बना हुआ है। वहीं गुरुवार को पूर्व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल ने मंदिर में पहुंचकर अपने जनसंपर्क की शुरूआत की। इस मौके पर वह इछावर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चांदबड़, धनखेड़ी, देवली, लोंदिया, कपूरी, सेवनिया, शाहपुर कोघिया, महोडिया, कचनारिया, मूंडलाखुर्द, मनाखेड़ा, रोलूखेड़ी, संग्रामपुर, सेमलीकला, लासूडिया धाकड, बिशनखेड़ा, लासूडियाखास और काहिरी आदि ग्रामीण अंचलों में पहुंचे। इस मौके पर ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने अपनी-अपनी समस्याएं श्री पटेल को बताई। उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि हमारे द्वारा लगातार इन मुद्दों को लेकर शासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया गया है लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया है। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और आपके क्षेत्र में खुशहाली और तरक्की होगी। कांग्रेस वादे नहीं करती वचन देती है। इस मौके पर इछावर विधानसभा में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया। शुभारंभ अवसर पर सोंडा ब्लाक अध्यक्ष संतोष पटेल, मदनलाल इटावदिया, दुर्गा प्रसाद वर्मा, जफरलाला, सूरज नारायण, मुबारक शाह, महेश पटेल, राघवेन्द्र बगोदिया, बलराम सिंह, भगवान सिंह, ओम जलोदिया, विष्णु जलोदिया, राहुल सरपंच, पप्पू पटेल, देवेन्द्र पटेल, चंद्रपाल दरबार, अनार सिंह, अमर सिंह, पप्पू वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, आनंदी लाल, हरिओम वर्मा, शहजाद लाला, राकेश, कैलाश पटेल, धीरज, गुड्डू खान, बाबूलाल, नूर मोहम्मद, नबाव शेख, मोहन, अनवर खां और माजिद पटेल आदि शामिल थे।