सीहोर। इछावर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने क्षेत्र और प्रदेश में परिवर्तन और विकास के लिए क्षेत्रवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। शैलेंद्र पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के लिए सम्मानीय है, जिन्होंने पूरी आस्था और उत्साह के साथ मेरे साथ जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस को शक्ति प्रदान की है। अब कार्यकर्ता मतदान के दौरान पोलिंग पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराए और क्षेत्र में खुशहाली लाए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर लाने सहित सभी वर्ग के विकास के लिए कांग्रेस को मतदान करे, जिससे क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिले। क्षेत्र में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार आने वाली है। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। इसके अलावा गेहूं का 2600 रुपए समर्थन मूल्य, महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए, गैस सिलेंडर 500 में देंगे। बिजली सौ यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ, पुरानी पेंशन योजना, बेरोजगारों युवाओं को भत्ता दिया जाएगा।