सीहोर एसपी से दो दिन पहले वाहवाही लूटने वाली इछावर की थाना प्रभारी नीति देवरवाल अब निलंबित

उज्जैन के भाजपा नेता के ओव्हर लोडिंग डंपरों पर कार्रवाई करना पड़ा भारी

सीहोर। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी से दो दिन पहले वाहवाही लूटने वाली इछावर थाना प्रभारी नीति देवरवाल को निलंबित कर दिया गया है। काम्बिंग गश्त के दौरान इछावर थाना पुलिस की टीम ने एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीति देवरवाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 12 स्थायी एवं 5 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के साथ ही रेत के ओव्हर लोडिंग डंपरों पर भी कार्रवाई की थी। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान उज्जैन के किसी भाजपा नेता के डंपरों पर भी चालानी कार्रवाई की गई है। इसके बाद अब इस मामले में थाना प्रभारी नीति देवरवाल को निलंबित कर दिया गया है। उनके इस निलंबन से जहां इछावर पुलिस टीम दुखी है तो वहीं अन्य थाना प्रभारियों में भी डर बना हुआ है। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का भी मोरल डाउन हुआ है। सीहोर जिले में इस कार्रवाई की आलोचना भी हो रही है।
एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवैध उत्खनन को लेकर सख्ती करने के निर्देश दिए थे, लेकिन जब पुलिस टीम ने सख्ती की तो वह भी सरकार की आंखों में खटक गई। बेहतर कार्य करने वाली इछावर की थाना प्रभारी नीति देवरवाल को इसका खामियाजा निलंबन के रूप में भुगतना पड़ा। अवैध उत्खनन पर कार्रवाई के दो दिन बाद उनके निलंबित होने के आदेश सार्वजनिक हो गए। यहां बता दें कि इछावर थाना प्रभारी नीति देवरवाल लगातार एक के बाद एक खुलासे कर रही थीं। उनके नेतृत्व में ही पुलिस टीम ने हरियाणा से डंपर चोरों को पकड़कर लाई थी। इसके अलावा बच्चा चोर गिरोह को भी पकड़ा गया था। अन्य अपराधों के भी उनके द्वारा लगातार खुलासे किए जा रहे थे, लेकिन इस बार उनको बेहतर कार्य करना महंगा पड़ गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया।
काम्बिंग गश्त में भी वारंटियों को पकड़ा था, मिली थी शाबासी-
एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर गत दिवस जिलेभर के सभी थानों द्वारा काम्बिंग गश्त की गई थी। इस दौरान इछावर थाना पुलिस टीम ने भी 12 स्थायी सहित 5 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा था। इस दौरान रेत के 11 ओवर लोडिंग डंपरों पर भी चलानी कार्रवाई करके 1 लाख 23 हजार 500 रुपए सम्मन शुल्क भी वसूला था। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी उन्हें शाबासी दी थी।

Exit mobile version