
सीहोर। क्षेत्र के दिगवाड़-कलवना मंडल के तत्वावधान में रुद्रधाम आश्रम रामगढ़ा में एक विशाल सामूहिक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज को एकजुट होने और अपनी संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। सम्मेलन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। इसके पश्चात अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ताओं ने राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रमुख वक्ता जगदीश प्रसाद पाठक पानगुराडिय़ा ने कहा कि प्रभु श्री राम का परिवार और उनका चरित्र संपूर्ण हिंदू समाज के लिए सबसे बड़ा उदाहरण है। यदि हम उनके जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में उतार लेंए तो समाज की कई कुरीतियां स्वत: समाप्त हो जाएंगी। वक्ताओं ने पंच परिवर्तन के विषयों पर चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति की रक्षा करना केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि हम सबका नैतिक कर्तव्य है।
भजनों की प्रस्तुति ने मोहा मन
कार्यक्रम में भजन गायिका अंजली व्यास बाबरी ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा परिसर राममय हो गया। इस अवसर पर जिला प्रचारक बुधनी चेतनजी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मिलकर भारत माता की आरती उतारी। आयोजन का मुख्य आकर्षण सामूहिक सहभोज रहा, जहां जाति-पांति का भेद मिटाकर पूरे हिंदू समाज ने एक साथ बैठकर प्रसादी ग्रहण की। इस आयोजन ने क्षेत्र में समरसता और एकता की एक नई मिसाल पेश की है।