
सीहोर। तहसीलदार डॉ. अमित सिंह ने टाउन हॉल स्थित शासकीय लाइब्रेरी में संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी नि:शुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र-छात्राओं की अर्थशास्त्र के एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक बेरोजगारी पर क्लास ली। उन्होंने बेरोजगारी के प्रकारों को विस्तार से समझाया।
क्लास के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में हाल ही में जोड़े गए ऋणात्मक मूल्यांकन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हमे प्रयास करना चाहिए कि परीक्षा में हमसे बेसिक प्रश्न गलत न हों। इसके लिए निरंतर अभ्यास करें, टेस्ट दे और स्वयं का मूल्यांकन करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के दौरान यदि हम स्वयं के प्रति ईमानदार रहें तो सिलेक्शन की संभावना भी अधिक होती है।
उल्लेखनीय है कि सुभाष मानवता विकास समिति और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा शिक्षा समिति द्वारा यह निशुल्क कोचिंग क्लास संचालित की जा रही है। क्लास में 2026 के एमपीपीएससी और यूपीएससी प्रीलिम्स को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में सप्ताहिक टेस्ट भी संचालित किया जा रहे हैं। इस शिक्षा रूपी पहल का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 8225060993 एवं 9630226814 पर संपर्क कर सकते हैं। कक्षा में नेहा माहेश्वरी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।