इन योजनाओं का लाभ लेना है तो देखिए कब है इनकी अंतिम तारीख
भोपाल-सीहोर। सरकारी भर्ती, योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास भी अवसर है, लेकिन यदि देरी की तो यह अवसर हाथ से निकल सकता है। इसलिए इस खबर को जरूर देखिए। यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उपयंत्री के पदों की पूर्ति की जाना हैं
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीहोर में विशेष भर्ती अभियान के तहत उपयंत्री सिविल एवं वि.यां संवर्ग के पदों पर नि:शक्तजनों के पदों के लिए चयन वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से पदों की पूर्ति की जाना है। इस संबंध में प्रमुख् अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि शासन निर्देशानुसार विभाग केअन्तर्गत सेवा भरती नियम 2011 के अनुसार कार्यपालिका उपयंत्री संवर्ग के पदों की पूर्ति की जाना है। इस के लिए निर्धारित अर्हता पूर्ण करने वाले नि:शक्त अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इन्टरव्यू के लिए रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर निर्धारित की गई है। आवश्यक शर्ते वेबसाईट www.mpphcd.gov.in पर देखी जा सकती हैं।
मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना के आवेदन 21 दिसम्बर तक
मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना सरकार की एक फ्लैगशिप इनिशिएटिव स्कीम है। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को अपना कौशल बढ़ाने, प्रोफेशनल वातावरण में कार्य करने और मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में प्रदेश के विकास में योगदान देने का अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए 19 से 29 वर्ष की आयु तक के युवा एमपी आनलाईन के माध्यम से 21 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है। आवेदक युवा पिछले 2 वर्षो से किसी भी विषय में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए। इंटर्नशिप में चयनित होने पर मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र प्रदेश में सामुदायिक जागरूकता गतिविधियों में जमीनी स्तर पर तथा सामुदायिक गतिशीलता सर्वेक्षण सूचना प्रसार आदि के क्षेत्रों में कार्य करेंगे। जिसके लिए उन्हे 8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्राप्त होगा।
किसान फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर
किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी-2022-23 के लिए बीमांकन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने बताया की जिले के समस्त किसान चाहये वह ऋणी, अऋणी(डिफाल्टर) हो ऐसे किसानों की बीमाकंन कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि किसान अपने नजदीकी बैंक, जिला सहकारी समिति,सीएससी, पोस्ट ऑफिस में पहॅुच कर रबी वर्ष 2022-23 के लिए शासन द्वारा अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलें जैसे गेंहॅू सिंचित,गेंहॅू असिंचित,चना एवं मसूर का निर्धारित बीमित राशि की 1.5 प्रतिशत प्रति हेक्टर प्रीमियम जमा करके बीमा सुरक्षा कवच प्राप्त कर सकतें है।