
सीहोर। नवरात्रि के दौरान जिले के मां विजयासन धाम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त पहुंच रहे हैं। हर दिन दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रद्धालु-भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए आईजी देहात जोन भोपाल अभय सिंह एवं संभागीय कमिश्नर भोपाल संजीव सिंह सलकनपुर धाम पहंुचे। यहां पर जिला कलेक्टर बालागुरू के., एसपी दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी सुनीता रावत, एसडीएम बुधनी डीएस तोमर ने व्यवस्थाओं से अवगत कराया। भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा के इंतजाम, ड्रोन से निगरानी तथा आकस्मिक व्यवस्थाओं की उपलब्धता जैसे फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस, चिकित्सा दल आदि सभी बिंदुओं पर अवलोकन कर आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा, थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, रेहटी तहसील के प्रभारी तहसीलदार युगविजय सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इधर गत दिवस मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल में प्रशिक्षणरत 44वीं उप पुलिस अधीक्षक बैच के 11 प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सीहोर का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के प्रथम दिवस 23 सितंबर को प्रशिक्षु अधिकारियों ने सलकनपुर देवीधाम मंदिर एवं नवरात्रि पर्व पर प्रशिक्षण की दृष्टि से मंदिर व्यवस्था, मेला व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के दौरान की जाने वाली सुरक्षा एवं व्यवस्थाएं देखीं तथा व्यवस्थाओं की कार्यप्रणाली को समझा। अगले दिन एसपी दीपक कुमार शुक्ला से भेंट के साथ-साथ प्रशिक्षण के विषय में चर्चा हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा, डीएसपी अनिल सिंह, डीएसपी हेमंत, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, सूबेदार प्राची राजपूत की उपस्थिति में परिचर्चा की गई। इस दौरान उन्हें विभिन्न व्यवस्थाओं, ड्यूटी के दौरान अपनाई जाने वाली योजनाएं, कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, वर्क फोर्स मैनेजमेंट, मेन पॉवर मैनेजमेंट, जिले की विशिष्टताएं एवं आंतरिक सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षु अधिकारियों से भी उनके प्रशिक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त की गई।