नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद यानी आईआईटी धनवाद अपने यहां पढाने के लिए शानदार मौका दे रहा है। संस्थान ने असिस्टेंट प्रोफेसर/एसोसिएट प्रोफेसर/ प्रोफेसर के पदों पर बडे स्तर पर भर्तियां निकाली हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 71 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.iitism.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि 27 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगी।
ये हैं जरूरी क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ब्रांच में उपयुक्त डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पीएचडी में फर्स्ट क्लास या समकक्ष होना चाहिए। कैंडिडेट्स का एकेडिमक रिकॉड बेहतर होना चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा सहित अन्य से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकरिक वेबसाइट जरूर देख लें।
ऐसे करें आवेदन
- आईआईटी धनबाद प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.iitism.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।