
सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज दिनेश चौहान की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 4 लाख 73 हजार 390 रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को शाहगंज पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि मछवाई निवासी विपिन चौहान के घर में बने पानी के टैंक के भीतर अवैध देशी और अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा में पेटियां छिपाकर रखी गई हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश चौहान की टीम ने बिना देर किए आरोपी विपिन चौहान के घर पर दबिश दी।
तलाशी के दौरानए पुलिस टीम को घर के अंदर बने पानी के टैंक में छिपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांड की देशी और अंग्रेजी शराब की कुल 73 पेटियां मिलीं। जब्त की गई इस शराब की कुल मात्रा 679 लीटर 860 मिलीलीटर है। पुलिस ने आरोपी विपिन पिता बारेलाल चौहान निवासी मछवाई के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विपिन चौहान का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके विरुद्ध वर्ष 2020 में भी आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। वर्तमान में आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही है।
शाहगंज पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश चौहान, चौकी प्रभारी बक्तरा एसआई मनोज मालवीय, एसआई पूनम राय, प्रधान आरक्षक राजेंद्र वर्मा और बबलेश, आरक्षक मनोज, सौरभ, हर्षित, शुभम तथा सैनिक ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।
अवैध शराब पर व्यापक कार्रवाई
शाहगंज की इस बड़ी कार्रवाई के अतिरिक्त जिले के अन्य थानों द्वारा भी अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसा गया है।
– थाना बुदनी द्वारा दो ढाबों पर कार्रवाई की गई, जहां बाबूजी ढाबा से लगभग 42.45 लीटर और मिल्की ढाबा से 26.86 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
इसी प्रकार थाना रेहटी द्वारा ग्राम सोयत में संतोष पिता सुनेरीलाल से 22 क्वार्टर और ग्राम माथनी में सुनील पिता मदन नगर से 18 क्वार्टर अवैध शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।