
सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीक ही प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन माफिया ने सरकारी जमीन से हजारों डंपर मुरम और मिट्टी खोदकर पास बन रही मानसरोवर यूनिवर्सिटी में डाल दी है। इस अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने के बाद खनिज विभाग ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और डंपर को जब्त कर बिलकिसगंज थाने में खड़ा कर दिया है।
सीहोर जिले में अवैध खनन माफिया लगातार अवैध उत्खनन करके जहां लाखों-करोड़ों रुपए की आमदनी कर रहा है तो वहीं सरकारी खजाने को भी जमकर चपत लगाई जा रही है। ऐसा ही मामला अब सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी बिलकिसगंज-झागरिया के तहत आने वाले ग्राम गादिया में सामने आया है। यहां पर सरकारी जमीन से माफिया अवैध उत्खनन कर रहा था। अवैध खनन माफिया ने इसकी न तो खनिज विभाग से और न ही पंचायत से कोई अनुमति ली। सरकारी जमीन पर माफिया अवैध खनन करने में जुटा हुआ था। जब इस मामले की शिकायत जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार से की तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और डंपर को जब्त किया है।
निमार्णाधीन मानवरोवर यूनिवर्सिटी में डाली जा रही अवैध मुरम-
सरकारी जमीनों पर है खनन माफिया की नजर-
सीहोर जिला मुख्यालय के आसपास सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीनें हैं। जिन पर अवैध खनन माफिया ने नजर गढ़ा रखी है। मौका मिलते ही यहां से अवैध उत्खनन करके जहां सरकारी जमीन को खराब किया जा रहा है तो वहीं सरकारी खजाने को भी राजस्व की चपत लगाई जा रही है। अवैध खनन माफिया बड़ी तेजी से सरकारी जमीनों से अवैध उत्खनन कर रहा है। खुलेआम जेसीबी से सरकारी जमीनें खोदी जा रही है।
शिकायत मिलने पर की गई है कार्रवाई
बिलकिसगंज-झागरिया के पास अवैध उत्खनन की शिकायत मिली थी। इसके बाद मौके से अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी और डंपर को जब्त किया गया है। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर खनिज विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।
– राजेंद्र परमार, जिला खनिज अधिकारी, सीहोर
ग्राम पंचायत से कोई अनुमति नहीं ली है-
सरकारी जमीन से मुरम खोदकर यूनिवर्सिटी भर्ती करने की सूचना मिला थी। इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो खुदाई बंद थी। पंचायत द्वारा सरकारी जमीन पर खुदाई करने के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है। यदि सरकारी जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।
– राजेश जांगड़े, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत बिलकिसगंज