चकल्दी में सरकारी जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
चकल्दी में सरकारी जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रेहटी। रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत चकल्दी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसको लेकर ग्राम पंचायत द्वारा तहसीलदार रेहटी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार चकल्दी में लोगों के घूमने-फिरने के लिए राम वाटिका है। रामवाटिका के आसपास की जमीन पर लोगों द्वारा कब्जा किया जाकर यहां पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे जहां लोगों के घूमने-फिरने की जगह खत्म हो जाएगी तो वहीं राम वाटिका का वजूद भी समाप्त हो जाएगा। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्राम पंचायत चकल्दी की सरपंच मायाबाई, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर वारिग सहित पुष्पराज, विनीत, बसंत मालवीय, महेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी को एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है, ताकि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न हो। तहसीलदार से मांग की है कि जल्द से जल्द सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई करे।