सीएम राइज स्कूल के 100 मीटर दायरे से अवैध तंबाकू दुकानें हटाईं

सीहोर। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थाना आष्टा और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण अभियान चलाया। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य सांदीपनी सीएम राइज स्कूल के आसपास अवैध रूप से चल रही बीड़ी, सिगरेट, पान और तंबाकू की दुकानों को हटाना था।
पुलिस के अनुसार काफी समय से स्कूल प्रशासन और अभिभावकों द्वारा शिकायतें मिल रही थीं कि सांदीपनी सीएम राइज स्कूल की 100 मीटर की परिधि में अवैध रूप से ये दुकानें चल रही थीं। इन दुकानों के कारण स्कूल के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता थाए जिससे न केवल विद्यार्थियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, बल्कि उनमें तंबाकू सेवन की आदत लगने और सुरक्षा जोखिम बढऩे की आशंका भी थी। विशेष रूप से, यह स्थिति बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से भी उचित नहीं थी।
संयुक्त टीम ने हटाया अतिक्रमण
इन गंभीर स्थितियों को देखते हुए शुक्रवार को थाना आष्टा और नगर पालिका के कर्मियों की संयुक्त टीम ने सख्ती से अभियान चलाया। टीम ने स्कूल के 100 मीटर के दायरे में चल रही सभी अवैध तंबाकू और पान की दुकानों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इस कार्रवाई में नगर पालिका कर्मियों और पुलिस प्रशासन ने पूरी सक्रियता से अपनी भूमिका निभाई और सभी अतिक्रमण हटाए गए।

Exit mobile version