Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

खबर का असर : संकुल केंद्र छीपानेर के खुलेआम नकल प्रकरण में जांच टीम ने की शिक्षकों-विद्यार्थियों से पूछताछ

- स्व. ठाकुर प्यार सिंह चौहान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मामला

सीहोर। जिले के भैरूंदा ब्लॉक के संकुल केंद्र एवं स्व. ठाकुर प्यार सिंह चौहान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9वीं एवं 11वीं की परीक्षाओं में हुई खुलेआम नकल प्रकरण में जांच टीम ने अतिथि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से पूछताछ की है। लंबी पूछताछ के दौरान सभी से अलग-अलग कमरों में जांच टीम ने पूछताछ की। अब जांच बंद लिफाफे में जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जाएगी। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी जांच दल का गठन किया गया है। यहां से भी जांच दल जाकर स्कूल में जांच करेगा।
बुदनी विधानसभा के भैरूंदा ब्लॉक के संकुल केंद्र एवं स्व. ठाकुर प्यार सिंह चौहान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीपानेर में 9वीं एवं 11वीं की परीक्षाओं में अतिथि शिक्षकों द्वारा पैसे लेकर खुलेआम नकल करवाई गई। इस खुलेआम नकल प्रकरण के मुद्दे को सीहोर हलचल sehorehulchal.com  ने प्रमुखता के साथ उठाया था।इसमें अतिथि शिक्षक परीक्षाओं में खुलेआम बोर्ड पर लिखकर एवं मोबाइल से नकल करवाते हुए पकड़े गए थे। इस मामले को सुर्खियों में आने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच दल बनाया गया है। अभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भूपेश शर्मा सहित जांच दल ने जाकर स्कूल में अतिथि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से पूछताछ की है। सूत्रों की मानें तो कई बच्चों ने नकल करवाने की बात भी स्वीकार की है। हालांकि जांच दल अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। जांच दल द्वारा अतिथि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से पूछताछ करके उनके बयानों को बंद लिफाफे में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजा जाएगा।
बीईओ ने लगाई फटकार-
सूत्रों ने बताया कि जांच दल के साथ में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भूपेश शर्मा भी छीपानेर स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां के स्टॉफ को जमकर फटकार भी लगाई है।
गड़बड़ी के कारण सुर्खियों में रहा है छीपानेर संकुल केंद्र-
भैरूंदा ब्लॉक का स्व. ठाकुर प्यार सिंह चौहान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं संकुल केंद्र छीपानेर अपनी कार्यप्रणाली के कारण लगातार सुर्खियों में रहा है। यहां पर आठवीं एवं पांचवी बोर्ड परीक्षाओं में भी अपनी वाहवाही कराने के लिए जमकर खुलेआम नकल करवाई गई है, तो वहीं लोकल परीक्षाओं 9वीं एवं 11वीं में भी अतिथि शिक्षकों ने बच्चों से पैसे लेकर खुलेआम नकल करवाई। इसके अलावा स्कूल की जमीन एवं इसकी इनकम में भी यहां के जिम्मेदारों ने जमकर हेरफेर किया है। स्व. ठाकुर प्यार सिंह चौहान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास उसकी करीब 10 एकड़ जमीन भी है। इसकी कमाई का भी कोई हिसाब-किताब नहीं है। वर्षों से जमीन का पैसा यहां के जिम्मेदार हजम कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा भी स्कूल से इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो यहां के जिम्मेदारों के पास कोई हिसाब-किताब ही नहीं है।
इनका कहना है-
स्कूल में नकल प्रकरण के लिए जांच दल गठित किया गया है। जांच दल द्वारा स्कूल में जाकर शिक्षकों, विद्यार्थियों से अलग-अलग पूछताछ भी की गई है। जांच दल द्वारा जो भी जांच की गई है उसे बंद लिफाफे में वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय भेजा गया है।
– भूपेश शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, भैरूंदा, जिला सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button