सीएम की साढ़े आठ साल पहले की घोषणा पर अमल, अब सीहोर जिले में दोराहा भी बनी तहसील
- मंत्रिमंडल की बैठक में दी मंजूरी

सीहोर। सीहोर जिले में अब एक और तहसील बन गई। शिवराज कैबिनेट बैठक में जिले की दोराहा को भी तहसील बनाया गया। दोराहा कोे तहसील बनानेे की घोषणा मुख्यममंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने करीब साढ़े आठ साल पहले की थी। अब उनकी घोेषणा पर अमल करके दोराहा को तहसील बनाया गया है। इसके बाद अब सीहोर जिले में सीहोर, इछावर, बुदनी, जावर, आष्टा, भैरूंदा, रेहटी, श्यामपुर के बाद अब दोराहा को भी तहसील बनाया गया।
गुरूवार को हुई कैबिनेट बैठक में जिले में नई तहसील दोराहा का सृजन करने का फैसला हुआ। इस तहसील में कुल 41 हलके शामिल रहेंगे और 17 पदों के सृजन का फैसला लिया गया। साढ़े आठ साल पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनआर्शीवाद यात्रा के दौरान दोराहा को टप्पा से तहसील बनाने का आश्वासन दिया था। जिस आश्वासन को उन्होंने मंत्रीपरिषद की बैठक में पूरा कर दिया।
लगातार हो रही थी मांग-
दोराहा क्षेत्र के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि पिछले 15 साल से दोराहा टप्पा को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग करते आ रहे थे। अपनी मांग को लेकर वह अधिकारियों, विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन दे चुके थे। 15 साल पहले दोराहा टप्पा की जगह श्यामपुर को तहसील का दर्जा दिया गया था। इसके बाद से ही दोराहा सहित आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि समय-समय पर टप्पा को तहसील दिलाने की मांग करते आ रहे थे। आठ साल पहले क्षेत्र के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि विधायक सुदेश राय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले थे। तब मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही ग्रामीणों की मांग पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया था। अब आठ साल के बाद उनकी यह मांग पूरी हुई है।
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दिया था आश्वासन-
साढ़े आठ साल पहले दोराहा टप्पा को तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय नेतृत्व में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिया था। इसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने अहमदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आचार संहिता हटने के बाद दोराहा टप्पा को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी।
इन गांव को मिलेगा फायदा-
टप्पा दोराहा को तहसील का दर्जा मिलने पर कई गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। इनमें दोराहा, झरखेड़ा, सोनकछ, तोरनिया, सतोनिया, जमुनिया कला, कतपोन, सतपोन, बरखेड़ी दोराहा, नवीपुर, तकिया, खाईखेड़ा, महुआखेड़ा आदि गांवों के लोग शामिल हैं। इसके अलावा बरखेड़ा देवा, सिकंदरगंज, रसूलपूरा, हिनौती, हथियाखेड़ा, सनखेड़ा, दौलतपुरा, छापरी, झगारिया, खुशामदा, शिकंदपुर सहित करीब तीन दर्जन गांव के लोगों को दोराहा टप्पा को तहसील मुख्यालय का दर्जा मिलने फायदा मिलेगा।