धर्मांतरण मामले में नपा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय…

सीहोर। नगर पालिका परिषद ने एक महत्वपूर्ण बैठक में शहर के विकास कार्यों के साथ-साथ धर्मांतरण से जुड़े एक मामले पर भी कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को आयोजित साधारण सम्मेलन में वार्ड क्रमांक 21 में स्थित एक भूखंड पर बने अवैध निर्माण को तोडऩे और उसकी लीज डीड को रद्द करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी पार्षद और सीएमओ सुधीर सिंह मौजूद थे। इस दौरान कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिनमें करोड़ों के विकास कार्य भी शामिल थे। इसके अलावा बैठक में शहर की महिलाओं के लिए नदी चौराहे के पास 50 लाख रुपये की लागत से महिला मार्केट बनाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।
विकास कार्यों को मिली मंजूरी
बैठक में कई सडक़ और नाली निर्माण कार्यों को भी हरी झंडी दी गई। इनमें वार्ड 32 में स्वामी नारायण मंदिर के मुख्य मार्ग और गलियों का डामरीकरण। लुनिया चौराहे से एक्सीलेंस स्कूल तक 11 केवी लाइन की पोल शिफ्टिंग। वार्ड 1 और 8 में सीसी सडक़ और नाली का निर्माण।
स्वच्छता पर भी जोर
नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने विकास के साथ.साथ शहर की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने आगामी 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान सभी से गंभीरता से काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीहोर प्रदेश में पहले से ही टॉप पर है और हमारा लक्ष्य इसे देश में भी अव्वल बनाना है। इसके लिए हमें हर घर से शुरुआत करनी होगी और यह संकल्प लेना होगा कि हम न खुद कचरा फैलाएंगे और न किसी और को फैलाने देंगे।