
सीहोर। मध्य प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब उन्हें प्रदेश की सभी बस सेवाओं में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट पाने के लिए दिव्यांग व्यक्ति को बस में अपना यूनीक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड दिखाना होगा।
परिवहन आयुक्त ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद अब दिव्यांगों को यात्रा में काफी राहत मिलेगी। केंद्र सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चलाए जा रहे यूडीआईडी प्रोजेक्ट के तहत यह कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इस कार्ड के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। बताया गया है कि यूडीआईडी कार्ड बनाने में मध्य प्रदेश देश में सबसे आगे है।