दिव्यांगजनों के लिए जरुरी खबर, सीहोर-भैरुंदा में लगेंगे राहत शिविर

सीहोर। जिले के वृद्धजनों (वरिष्ठ नागरिकों) और दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल द्वारा इन दोनों वर्गों के लाभार्थियों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिले के दो प्रमुख स्थानों सीहोर और भेरुंदा में आयोजित होगा।
इस पहल के तहत लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के आवश्यक सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे, जिनमें मुख्य रूप से श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, वॉकर, बैसाखी आदि शामिल हैं। ये उपकरण दिव्यांगजनों को गतिशीलता और दैनिक जीवन में सहायता प्रदान करेंगे।
यह दस्तावेज जमा कराएं
दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ लेने के लिए यह दस्तावेज जमा कराने होंगे, जिनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। लाभार्थियों को दो बार उपस्थित होना अनिवार्य होगा। पहली बार दस्तावेज जमा और सत्यापन के लिए और दूसरी बार उपकरण वितरण कार्यक्रम में।
इनसे मिलेगी सटीक जानकारी
दस्तावेज जमा और वितरण कार्यक्रम की सटीक जानकारी संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाएगी। सीहोर या भेरुंदा के निवासी जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैंए वे अधिक जानकारी और दस्तावेज जमा करने के लिए हरिनारायण जी वर्मा जिला अध्यक्ष 9826742416, प्रदीप नागिया जिला सचिव 8965957428, गौरी शंकर व्यास तहसील अध्यक्ष भेरुंदा 9926584886 एवं अंजू अग्रवाल जिला महिला आयाम प्रमुख 9907028001 शामिल हैं।

Exit mobile version