अनुभूति कार्यक्रम में बच्चोें ने किया जंगल का भ्रमण, औषधीय पौैधों की ली जानकारी
वन परिक्षेत्र रेहटी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
रेहटी। वन परिक्षेत्र रेहटी के तहत 23 एवं 24 दिसंबर को अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में रेहटी तहसील की जहाजपुरा, बायां, माथनी, सीएम राईज स्कूल रेहटी, गर्ल्स स्कूल रेहटी एवं शासकीय स्कूल रतनपुर के बच्चों ने अलग-अलग दिन हिस्सा लिया। पहले दिन जहाजपुरा, बायां, माथनी स्कूल एवं दूसरे दिन सीएम राईज रेहटी, गर्ल्स स्कूल रेहटी एवं रतनपुर स्कूल के बच्चों को रेहटी वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु तिवारी के नेतृत्व में वन अधिकारियों द्वारा जंगल का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चोें को जंगल में होने वाले औषधीय पौधों के बारेे में जानकारी दी गई। रेहटी वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुभूति कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओें को सुबह से नाश्ता करवाकर जंगल का भ्रमण करवाया गया। वहां से आने के बाद बच्चोें को भोजन कराकर भ्रमण के दौरान उन्होंने जो अनुभव लिए उससे संबंधित प्रतियोगिताएं कराईं गईं। बच्चों ने इस दौरान अपने-अपने अनुभवों कोे शेेयर किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों को सांप सीढ़ी, भाषण, कविता, प्रश्नोत्तरी सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं भी करवाईं गई। प्रतियोगिता में विजेेता रहे छात्र-छात्राओें को पुरस्कृत किया गया। इस मौैके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमारी यादव पानगुराड़िया सरपंच, रामकरण यादव सेमरी सरपंच, वरिष्ठ भाजपा नेता आसाराम यादव, रामनारायण साहू, जुगल किशोर पटेेल अध्यक्ष जनभागीदारी समिति रेहटी महाविद्यालय, मास्टर ट्रेनर अब्दुल नसीर खान, हरीशचंद्र आर्य, बीएन शर्मा सहित समस्त वन परीक्षेत्र कर्मचारी भी मौजूद रहे।