
सीहोर-रेहटी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुदनी में 29 सितंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 26 औद्योगिक संरचनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से होगा एवं इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इससे एक दिन पहले कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेल सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखीं।
ये औद्योगिक संरचनाएं 471 हेक्टेयर से भी अधिक भूमि पर स्थापित होंगी और इनमे 5521 करोड़ 51 लाख रुपए का निवेश प्रस्तावित है। इन औद्योगिक क्षेत्रों से 58 हजार 626 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री प्रदेश के 13 जिलों के 16 औद्योगिक क्लस्टर्स तथा 3 औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि पूजन करेंगे। साथ ही 4 जिलों के तीन औद्योगिक क्लस्टर्स, एक औद्योगिक क्षेत्र, दो इनक्यूबेशन सेंटर्स तथा एक स्टार्टअप सेंटर के कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसी दौरान आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित भी करेंगे।
टॉय कलस्टर से बुधनी के 1100 लोगों को मिलेगा रोजगार-
बुधनी में परम्परागत काष्ठ शिल्पियों द्वारा बुधनी में लकड़ी के खिलौने बनाए जाते हैं। खिलौने दूधी लकड़ी से बनाए जाते हैं। यह लकड़ी बुधनी क्षेत्र में बहुतायत में पाई जाती है। इस कास्ट कला को संरक्षित करने और इस क्षेत्र को विशिष्ट पहचान देने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग द्वारा 15 एकड़ शासकीय भूमि पर ग्राम बांसापुर में भोपाल-होशंगाबाद हाईवे पर टॉय क्लस्टर विकसित किया जा रहा है। इस टॉय क्लस्टर में लकड़ी के अलावा लेदर टॉयज, साफ्ट टॉयज, प्लास्टिक टॉयज का निर्माण करने वाली इकाईयां निवेशकों द्वारा स्थापित की जाएगी। इस टॉय क्लस्टर हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 20 करोड़ 58 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इन कार्यों का होगा भूमिपूजन-
इसी प्रकार इंदौर की सांवेर तहसील में श्री वैष्णव एमएसएमई इंडस्ट्रियल पार्क ग्राम राजोदा में 2.135 हेक्टेयर भूमि पर 50 करोड़ का निवेश किया जाएगा। जिससे 4500 लोगो को रोजगार मिलेगा। मालवा वनस्पति एवं केमिकल लिमिटेड भागीरथपुरा में 9.584 हेक्टेयर भूमि पर 2500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे 10 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा। सीहोर जिले के बुधनी तहसील में 6 हेक्टेयर भूमि पर 10 करोड़ रुपए की राशि से टॉय क्लस्टर स्थापित किया जाएगा। जिससे 1100 लोगों को रोजगार मिलेगा। राजगढ़ में मां शैलपुत्री, इंडस्ट्रियल एरिया, पीलूखेड़ी (बहुमंजिला औद्योगिक परिसर), ग्राम गीलाखेड़ी में 0.093 हेक्टेयर भूमि पर 10 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। खंडवा जिले में ग्रीन क्लस्टर ग्राम जलकुआं में 3.23 हेक्टेयर भूमि पर 35 करोड़ रुपए की राशि का निवेश किया जाएगा। जिससे 240 लोगों को रोजगार मिलेगा। शिवपुरी में विशालाक्षी डेवलपर्स कंपनी ग्राम तानपुरा में 2.08 हेक्टेयर भूमि पर 25 करोड़ का निवेश किया जाएगा। जिससे 150 लोगों को रोजगार मिलेगा। भोपाल में बहुमंजिला मेडिकल डिवाइस क्लस्टर आदमपुर में 0.096 हेक्टेयर भूमि पर 10 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। जिससे 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। चित्रांश सेल्स कॉरपोरेशन खाद्य प्रसंस्करण कलस्टर बैरसिया में 2.504 हेक्टेयर भूमि पर 11 करोड़ रुपए की राशि का निवेश किया जाएगा। जिससे 55 लोगों को रोजगार मिलेगा।
सागर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र पटनाककरी में 21.20 हेक्टेयर भूमि पर 22.85 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे 1300 लोगों को रोजगार मिलेगा। फर्नीचर क्लस्टर, सिद्धगुवा में 32.66 हेक्टेयर भूमि पर 50 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे 3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। रीवा के नवीन औद्योगिक क्षेत्र घूमा में 25 हेक्टेयर भूमि पर 296 करोड़ का निवेश किया जाएगा। जिससे 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा। जबलपुर के फर्नीचर क्लस्टर भटौली में 21.156 हेक्टेयर भूमि पर 222 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। जबलपुर के नवीन गारमेंट क्लस्टर, कुदवारी में 6.07 हेक्टेयर भूमि पर 125 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 सितंबर को प्रात: 11.40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बुधनी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बुधनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में औद्योगिक क्लस्टर क्षेत्र इन्क्यूबेशन सेंटर्स का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। साथ ही प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस पर हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र वितरित भी करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 2 बजे वे बुधनी से तालपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे। तालपुरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना का शुभारंभ करेंगे और डेयरी प्लस योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। तालपुरा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री बुधनी से दोपहर 3 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।