
सीहोर। जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए पंजीयन 18 जुलाई से शुरू किए जाएंगे। भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत वर्ष 2022 में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने के लिए जिले में 46 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं। निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर 18 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा। सभी किसान भाई पंजीयन केन्द्र पर जाकर निर्धारित समयावधि में अपना पंजीयन करा ले।
यहां होंगे पंजीयन-
पंजीयन केन्द्र सीहोर में वर्कशॉप रोड गल्ला मंडी में, श्यामपुर में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, आष्टा में सहकारी विपणन संस्था, इछावर में सहकारी विपणन संस्था, नसरूल्लागंज में मार्केटिंग नसरूल्लागंज, लाड़कुई, भादाकुई, वालागांव, इटावाकलां, गोपालपुर, छीपानेर, सतराना, तिलाड़िया, डिमावर, चोरखेड़ा कलां, चींच, राला, निमोटा, निपानिया, पिपलानी, रिठवाड़, दिगबाड़, सातदेव, वाईवोडी, छिदगांव मौजी में, बुदनी में बुदनी, शाहगंज, जवाहरखेड़ा, बनेटा, सत्रामउ, सरदारनगर, वकतरा, गादर, नांदनेर, कुसुमखेड़ा में, रेहटी में रेहटी, बोरदी, मांजरकुई, सोयत, मरदानपुर, चकल्दी, वांया, माथनी, मोगरा, बोरी, लावापानी में बनाए गए हैं।