सीहोर जिपं सामान्य सभा की बैठक में महिला सदस्य प्रतिनिधियों से सीईओ बोले, आप बाहर हो जाइए… हंगामा हुआ तो पीछे बैठाया
जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में हुई सामान्य सभा की बैठक

सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक हुई। बैठक में जमकर हंगामा भी हुआ। बैठक के दौरान जिला पंचायत के नवनियुक्त सीईओ आशीष तिवारी ने जिला पंचायत की महिला सदस्यों के पति प्रतिनिधि को बाहर जाने को कहा। इस पर बैठक मेें हंगामा हो गया। पति प्रतिनिधियों ने आपत्ति उठाते हुए कहा कि जनता के सामने जाकर उन्हें जबाव देना होता है। महिलाएं फील्ड में नहीं जा पाती हैं, इसलिए उन्हें बैठक में रहने दें। सीईओे आशीष तिवारी ने नियमोें का हवाला भी दिया। बाद में पति प्रतिनिधियों कोे पीछे वाली सीटों पर बैठाया और सामान्य सभा की बैठक शुरू हुई।
प्रदेश में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावोें में महिला सीटोें पर जनप्रतिनिधियोें ने महिलाओं को खड़ा करके चुनाव जीत लिया। अब होने वाली बैठकों में भी वे शामिल हो रहे हैं। ऐसा ही मामला जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में भी देखने को मिला। यहां भी सीहोर के 9 जिला पंचायत महिला सदस्यों के पति प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उनकी पत्नियां भी साथ रहीं। बैठक केे दौरान जैसे ही महिला प्रतिनिधियों के पति मुद्दों पर बोले तोे सीईओे आशीष तिवारी ने सभी महिला सदस्यों के पति प्रतिनिधियों से कहा कि वे नियमानुसार बैठक में नहीं बैठ सकते है। सभी बाहर हो जाएं। इस पर कई प्रतिनिधियों ने आपत्ति उठाई एवं पहले की व्यवस्थाओं का हवाला दिया, लेकिन सीईओ आशीष तिवारी ने उन्हें नियमों का हवाला दिया। बाद में हंगामा बढ़ता देख सभी पति प्रतिनिधियों कोे पीछे दर्शक दीर्घा वाली सीटों पर बैठाया गया। इसके बाद बैठक शुरू हुई।
महिला सदस्यों के प्रतिनिधियोें पर कई बार सामने आई आपत्तियां-
जिला पंचायत, जनपद पंचायत या पंचायतोें मेें होने वाली बैठकों में कई बार महिला जनप्रतिनिधियों केे प्रतिनिधियोें के शामिल होेेने पर आपत्तियां उठाईं गईं। सीहोर जिला पंचायत महिला सदस्यों के प्रतिनिधियों कोे लेकर भी जिला पंचायत सदस्यों ने आपत्तियां उठाईं, लेकिन उनकी आपत्तियोें को दरकिनार करके सभी को बैठक में शामिल किया गया। इस बार सीईओे आशीष तिवारी ने नियमोें का हवाला देकर सभी कोे बाहर का रास्ता दिखाया।
इछावर विधायक चले गए बैठक से उठकर-
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक के दौरान इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होेंने दो माह पहले विधानसभा क्षेत्र में नल लगवानेे का प्रस्ताव दिया था, लेकिन आज तक नल नहीं लग सका। उन्होंने जिला पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाया। इसके बाद वे बैठक से ही उठकर बाहर चले गए।
बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर निकला जनप्रतिनिधियों का गुस्सा-
बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं एवं कार्यों तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मत्स्य, कृषि, सामाजिक न्याय विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई तथा जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित सभी सदस्यों ने संबंधित विभागों के निर्माण एवं विकास कार्यों पर चर्चा की। इसके साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन को बेहतर बनाने के लिए अनेक सुझाव भी दिए। बैठक में इछावर जनपद अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें एक हैंडपंप एक ग्राम पंचायत में लगवाना है। कई दिन से पीएचई विभाग के अधिकारियों से बोल रहा हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सीईओ साहब जनपद अध्यक्ष को एक हैंडपंप लगवाने का भी अधिकार नहीं है। वहीं इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि खैरी में अभी तक हर घर में पानी क्यों नहीं पहुंचा। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य कमलेश पटेल ने कहा कि उन्होंने भी अपने क्षेत्र के लिए विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए, लेकिन उन पर भी कोई अमल नहीं हुआ। अन्य सदस्यों ने भी बैठक में अधिकारियोें की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया।
योजनाओें को जन-जन तक पहुंचाया जाए: गोपाल सिंह इंजीनियर-
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभी सदस्यों एवं अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाए और कोई भी व्यक्ति योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन के समय यह सुनिश्चित करें कि शासन के मापदंडों के अनुरूप सभी निर्माण एवं विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने नल-जल योजनाओं की समीक्षा करते हुए नल-जल योजना के तहत पूर्ण हो चुके कार्यों की जांच कर जलप्रदाय शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने योजना के पूर्ण होने की सूची सभी को उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। उन्होंने स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पानी के लिए आवश्यक स्थानों पर हेण्डपम्प लगाने के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में सदस्यों द्वारा जिन समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है, उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।