सीहोर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। सीहोर जिले में छात्राओं ने बाजी मारी। हालांकि हाईस्कूल में टॉपर छात्र ने किया, लेकिन दूसरे एवं तीसरे नंबर पर छात्राएं ही रहीं। इसी तरह हायर सेकंडरी के सभी ग्रुपों में छात्राएं ही जिले में टॉपर रहीं। सीहोर जिले में हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम 78.78 प्रतिशत रहा। इसमें छात्रों का 76.33 तो छात्राओं का 81.55 प्रतिशत रहा। इसी तरह हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 73.90 प्रतिशत रहा। इसमें छात्रों का 70.25 प्रतिशत तो छात्राओं का 78.07 प्रतिशत परिणाम रहा।
ये रही हायर सेकंडरी की स्थिति-
सीहोर जिले में हायर सेकंडरी परीक्षा में कुल 15412 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 8174 छात्र एवं 7238 छात्राएं थीं। इनमें से 50
ये रही हाईस्कूल परीक्षा की स्थिति-
सीहोर जिले में हाईस्कूल परीक्षा में कुल नियमित 20263 छात्र-छात्राओं के आवेदन फार्म भरे गए थे। इनमें से 24 छात्र-छात्राएं विभिन्न कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए। परीक्षा में कुल विद्यार्थी 19989 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें से 14772 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में फर्स्ट डिवीजन 9971 विद्यार्थी आए हैं। इनमें छात्रों की संख्या 4648 रही तो वहीं छात्राओं की संख्या 5323 रही। इसी तरह सेकंड डिवीजन में 2793 छात्र एवं 1927 छात्राएं उत्तीर्ण हुर्इं। थर्ड डिवीजन से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 81 रही, जिसमें से छात्रों की 58 एवं छात्राओं 23 रही। हाईस्कूल का कुल परीक्षा परिणाम सीहोर जिले में 73.90 रहा। इसमें से छात्राओं का 70.25 प्रतिशत तो वहीं छात्राओं का 78.07 रहा।
ये रहे हाईस्कूल परीक्षा के टॉपर-
– प्रथम स्थान पर उमेश व्यास पिता रूपेंद्र व्यास, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल उलझावन सीहोर, नंबर आए 500 में से 485
– द्वितीय स्थान पर रूबी बघेल पिता उमेश बघेल, एंजल्स पब्लिक हाईस्कूल आष्टा, नंबर आए 500 में से 484
– द्वितीय स्थान पर स्रेहा पाटीदार पिता रत्न सिंह पाटीदार, फ्रेंड्स पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल जावर, नंबर आए 500 में से 484
– द्वितीय स्थान पर पूर्ति गौर पिता अचल सिंह गौर, गायत्री व्हीएमएचएस स्कूल चरनाल सीहोर, नंबर आए 500 में से 484
– तृतीय स्थान पर राज रावत पिता विपेंद्र रावत, विद्यासागर एकेडमी, नसरूल्लागंज, नंबर आए 500 में से 483
– तृतीय स्थान पर इशिका मेवाड़ा पिता संतोष मेवाड़ा, विनायक पब्लिक हाईस्कूल बरखेड़ी, सीहोर, नंबर आए 500 में से 483
ये रहीं हायर सेकंडरी स्कूल की टॉपर-
ह्नयूम्निटी ग्रुप में :
– प्रथम स्थान पर निधि चौहान पिता प्रेमनारायण चौहान, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल बकतरा, सीहोर नंबर आए 459
– द्वितीय स्थान पर खुशी भावसार पिता प्रकाश भावसार, द आॅक्सफोर्ड कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल सीहोर, नंबर आए 456
साइंस, मैथ्स-बायो ग्रुप :
– प्रथम स्थान पर दिव्या रावत पिता नारायण रावत, विद्या सागर एकेडमी नसरूल्लागंज जिला सीहोर, नंबर आए 479
– द्वितीय स्थान पर जिया निमोदा पिता नवल निमोदा, शुभम कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल नसरूल्लागंज, नंबर आए 474
– तृतीय स्थान पर केशव व्यास पिता लखन व्यास, तरूण पुष्प पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल नसरूल्लागंज, नंबर आए 473
कॉमर्स ग्रुप :
– प्रथम स्थान पर राधिका सोनी पिता राजेश सोनी, शुभम कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल नसरूल्लागंज, नंबर आए 464
– द्वितीय स्थान पर सेजल पिता भगवान सिंह यदुवंशी, शारदा विद्या मंदिर नसरूल्लागंज, नंबर आए 462
एग्रीकल्चर ग्रुप :
– प्रथम स्थान पर वंदना वर्मा पिता मुकेश कुमार शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल धामंदा सीहोर, नंबर आए 450