
सीहोर। पिछले दिनोें सीहोर में आयोजित कर्मचारियोें की बैठक मेें शामिल होने आए कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा (राज्यमंत्री दर्जा) को प्रांतीय शिक्षक संघ जिला सीहोर के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यापक नवीन शैक्षणिक संवर्ग की पुरानी परिवार पेंशन सहित अन्य लंबित मांगों का निराकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा ने अध्यापक, नवीन शैक्षणिक संवर्ग की लंबित समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से अध्यापक, नवीन शैक्षणिक संवर्ग की लंबित मांगों में नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए पूर्व पेंशन परिवार पेंशन योजना लागू करना, प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति के साथ तृतीय समयमान वेतनमान के आदेश, अनुकम्पा नियुक्ति में पात्रता परीक्षा और डीबीडीटी बंधन समाप्त कर नियुक्ति दी जाए, प्रयोगशाला सहायक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति की रोक हटाई जाए, उच्च मा. शिक्षक को 2018 से द्वितीय श्रेणी मान्यता दी गई है, इसलिए उनको वेतन संवितरण अधिकार जारी किए जाएं, ग्रीष्मअवकाश में स्कूल शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षकों को कम से कम 10 दिवस का अवकाश दिया जाए, प्रदेश में मार्गदर्शन पत्र जारी कर नियमानुसार सर्विस अभिलेख में दर्ज का सेवा निवृत्ति पर नगदीकरण स्मरण निर्देश जारी किए जाएं, नवीन शिक्षक भर्ती 2018 शिक्षक के वेतन में प्रथम वर्ष 70 द्वितीय वर्ष 80, तृतीय वर्ष 90 एवं 3 वर्ष परिवीक्षा अवधि के स्थान 2 वर्ष की जाए, प्रथम नियुक्ति से ही 100 प्रतिशत वेतन व्यवस्था लागू जाकर भुगतान किया जाए सहित कई अन्य मांगें शामिल थीं। ज्ञापन सौंपने वालों में कार्यकारी महासचिव मप्र सतीश त्यागी, जिला अध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रदीप नागिया, राजेन्द्र परमार, नरेश मेवाड़ा, राजेश तिवारी, सुरेन्द्र यादव, लखन माहेश्वरी, हेमंत मालवीय, महेन्द्र बाथम, शैलेन्द्र चैहान, आशीष शर्मा, नरेश सवासिया, आलोक श्रीवास्तव, तरुण बैरागी, जगदीश बामनिया, पुरुषोत्तम शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि शामिल थे।