सीहोर में एनएसयूआई ने छात्र-छात्राओं की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Sumit Sharma
सीहोर। एनएसयूआई ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लाखों छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति राशि का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर कड़ा आक्रोश दर्ज कराया है। छात्र छात्राओं ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला उपाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सतीष राय को दिया है।
प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचे एनएसयूआई सीहोर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष यश यादव ने बताया कि छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। महीनों से छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। गरीब माता-पिता ब्याज पर पैसा उधार लेकर अपने बच्चों की फीस जमा करने को मजबूर हो रहे हैं। लाखों परिवार ब्याज देने से परेशान हैं। कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें अब तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल पाई है। एनएसयूआई जिला सचिव प्रमोद वर्मा ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जिसके कारण छात्रों व उनके अभिभावकों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत भी की है, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है। इधर अधिकारियों का कहना है कि विभाग में फंड की कमी है, जब प्रदेश में कई विकास योजनाओं के लिए फंड है तो सरकार इन छात्रों के लिए बजट क्यों नहीं दे रही है। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा ने कहा कि इस मामले को सरकार जल्दी संज्ञान में नहीं लेती है, संबंधित विभाग अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं करता है तो एनएसयूआई छात्रहित में आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। प्रदर्शन में तनीष त्यागी, रवि बैरागी, अभिषेक लोधी, अंकित, कौशल, दीपक राजपूत, अमित धनवारे, अभिलाष मेवाड़ा, दीपेश राजपूत, यश यादव, अंकित राजपूत, हर्षित बैरागी, दिग्विजय राजपूत, विवेक यादव, जितेंद्र मालवीय, उदिता मालवीय, मिनाक्षी विश्वकर्मा, आलोक माली, राज सेन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और कार्यकर्तागण शामिल रहे।