
सीहोर। गत दिवस सीहोर बस स्टैंड स्थित एक होटल में ठहरे युवक- युवती ने अपने कमरे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद जब तबीयत खराब हुई तोे उन्होंने होटल स्टाफ को बताया। होटल स्टॉफ ने उन्हें अस्पताल भेजा, जहां से दोनों को भोपाल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है, जबकि युवती की स्थिति गंभीर बताई बनी हुई है। युवक-युवती तहसील मुख्यालय श्यामपुर निवासी बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड स्थित एक होटल में युवक-युवती आकर ठहरे थे। होटल प्रबंधन के बताए अनुसार दोपहर तीन बजे युवक ने स्टाफ को बताया कि उन दोनों को घबराहट हो रही है और उन्हें अस्पताल जाना है। स्टाफ ने उन्हें एक ऑटो मंगवा दिया, जिसमें सवार होकर दोनों जिला अस्पताल पहुंचे, तब तक दोनों की तबीयत और खराब हो गई थी। डॉक्टरों ने तत्काल दोनों का प्राथमिक उपचार करते हुए भोपाल रेफर कर दिया। पुलिस ने होटल में दिए गए पहचान पत्र के आधार पर युवक-युवती के परिजनों को सूचित किया। युवक और युवती श्यामपुर तहसील मुख्यालय के निवासी हैं। बताया जाता है कि भोपाल में युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि युवती की स्थिति भी गंभीर बताई जाती है। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस का कहना है कि युवक-युवती को अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया गया था। उनकी स्थिति बयान देने लायक नहीं थी। फिलहाल होटल का वह कमरा सील कर दिया गया है, जिसमें वह रुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।