
सीहोर। धनतेरस के पावन पर्व पर जिले के बिलकिसगंज में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के किसान राहत वितरण कार्यक्रम में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये की राहत राशि किसानों के खातों में अंतरित कर रहे थे, वहीं कार्यक्रम में शामिल होने आईं ग्रामीण महिलाओं को भोजन के नाम पर मात्र तीन पूड़ी और लौकी की सब्जी परोसी गई, जिससे महिलाएं नाराज हो गईं।
महिलाओं की यह आपबीती सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो में महिला अपनी नाराजगी व्यक्त करती नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि वे धनतेरस के दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सुनने के लिए दूर दराज से आई थीं, लेकिन उन्हें खाने में केवल तीन पूड़ी और लौकी की सब्जी दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी राशि के वितरण के कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था में भारी कटौती की गई है।